newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Senior asian championship: सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए आठ पहलवानों का हुआ चयन

Senior asian championship: सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल में चार-चार पहलवानों का चयन किया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इसकी घोषणा की। डब्ल्यूएफआई ने बयान जारी कर बताया कि फ्री स्टाइल वर्ग में रविंदर (61 किग्रा), करण (70 किग्रा), नरसिंह यादव (79 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) को चुना गया है जबकि संदीप (55 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और हरप्रीत (82 किग्रा) को ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए चुना गया है।

नई दिल्ली। सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल में चार-चार पहलवानों का चयन किया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इसकी घोषणा की।

डब्ल्यूएफआई ने बयान जारी कर बताया कि फ्री स्टाइल वर्ग में रविंदर (61 किग्रा), करण (70 किग्रा), नरसिंह यादव (79 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) को चुना गया है जबकि संदीप (55 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और हरप्रीत (82 किग्रा) को ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए चुना गया है।

Senior Asian Wrestling Championship

दो गैर ओलंपिक भार वर्ग, फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल के चयन ट्रायल यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए।

Senior Asian Wrestling Championship Narsingh Yadav

सोमवार को डब्ल्यूएफअई ने कजाखस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पांच महिला पहलवानों के नाम की घोषणा की थी।

Senior Asian Wrestling Championship Narsingh Yadav

जिन पहलवानों का चयन किया गया उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशू मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निश (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) के नाम शामिल हैं।