CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम को इंग्लैंड ने 3-1से हराया, बुधवार को कनाडा से होना है मुकाबला
CWG 2022: मैच की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम ने दो गोल कर भारत की परेशानियों में इजाफा कर दिया। इसके कुछ देर बाद इंग्लैंड की तरफ से एक और गोल लगाकर मैच जीतने में दावेदारी को और ज्यादा मजबूत किया।
नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इंग्लैंड ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-1 से शिकस्त दे दी है। इससे भारत की हॉकी में मेडल जीतने की उम्मीदों पर थोड़ा बहुत रुकावट भी आई है। अब इसके बाद भारतीय टीम को कल कनाडा के साथ होने वाले मुकाबले में जीतना जरुरी हो जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ हारने के बाद भी यदि अपने आने वाले दोनों मैच जीत जाती है तो प्रतियोगिता में अपने आप को जिंदा रख पाएगी। मैच की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम ने दो गोल कर भारत की परेशानियों में इजाफा कर दिया। इसके कुछ देर बाद इंग्लैंड की तरफ से एक और गोल लगाकर मैच जीतने में दावेदारी को और ज्यादा मजबूत किया।
#Hockey Update?
HALF TIME: Indian Women’s Hockey team trail by a goal following the end of 2 Quarters
Let’s come back stronger. 2 quarters more to play! pic.twitter.com/ctQAmh6xiB
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
इस मैच मे पहले से ही इंग्लैंड की टीम भारतीय महिला टीम पर हावी होती हुई नजर आ रही थी। ऐसे में भारत के लिए मैच में वापसी करना आसान नहीं था। तीन क्वार्टर में इंग्लैंड की टीम का दबदबा दिखा। हांलाकि मैच के दौरान भारत को प्लांटी कॉर्नर के काफी मौके मिले लेकिन भारतीय टीम इसे भुना नहीं सकी। मैच के अंतिम दौर में वंदना कटारिया ने भारत की तरफ से एक गोल दागा। लेकिन ये गोल मैच में वापसी करने के लिए काफी नहीं था।
भारतयी टीम ने कप्तान सविता पूनिया की अगुवाई में इंग्लैंड के साथ ये मैच खेला। इससे पहले कप्तान ने कहा था कि, “इंग्लैंड के खिलाफ चुनाैती कड़ी होगी लेकिन हमारी टीम दो जीत के साथ अच्छे फॉर्म में है।” इसके बाद भारतीय टीम पूल का अंतिम मैच बुधवार को कनाडा से खेलेगी। इंग्लैंड के मैच से पहले भारतीय टीम ने घाना को 5-0 और वेल्स को 3-1 से हराकर दो मैचों में जीत दर्ज की थी। ओलंपिक में कांस्य पदक मुकाबले में इंग्लैंड से भारत 3-4 से हार गई थी।