Connect with us

खेल

FIFA: फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड,भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा-”इस चेतावनी को गंभीरता से न लें”

FIFA: इसमें बैंगलोर एफसी की टीम और जमशेदपुर एफसी आपस में भिड़ेगे। फीफा ने एआईएफएफ को अगस्त महीने की शुरुआत में ही थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप को लेकर सस्पेंशन करने की वार्निंग दी थी। लेकिन अब उसने बयान में कहा कि ये सस्पेंशन का निर्णय सभी की सहमति के बाद लिया गया है

Published

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों और फैन्स के लिए काफी दुखद खबर है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा ने कहा कि नियमों के उल्लंघन के कारण से यह निर्णय लिया गया। फीफा ने थर्ड पार्टी के दखल के कारण से यह निर्णय लिया है। अहम बात यह है कि 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप की शुरु होने वाला है। इसमें बैंगलोर एफसी की टीम और जमशेदपुर एफसी आपस में भिड़ेगे। फीफा ने एआईएफएफ को अगस्त महीने की शुरुआत में ही थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप को लेकर सस्पेंशन करने की वार्निंग दी थी। लेकिन अब उसने बयान में कहा कि ये सस्पेंशन का निर्णय सबकी सहमति के बाद लिया गया है।

क्यों लिया गया ये निर्णय

फीफा ने कहा, ”फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है, जो फीफा के नियमों के खिलाफ है ।” फीफा ने सस्पेंशन हटाने को लेकर बताया ,‘‘ निलंबन तभी हटेगा जब AiFF कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का निर्णय  वापिस लिया जाएगा और AiFF प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा।’ FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया है। अब अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के निलंबन से देश में 11-30 अक्टूबर की तारीख को होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी नहीं करेंगा।

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने क्या कहा

गौरतलब है कि हाल ही में इससे पहले भारतीय फुटबॉल कप्तान और अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने बीते रविवार को ही सस्पेंशन को लेकर बयान दिया था। उन्होंने इस चेतावनी को गंभीरता से न लेने की बात कही है। खबरों के अनुसार उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से बोला था कि फीफा की भारतीय फुटबॉल को संस्पेंड करने की धमकियों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप सिर्फ मैदान में अपने अच्छे प्रदर्शन करने पर ध्यान दें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement