newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raina’s Father demise: सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचन्द्र का निधन, लंबे समय से थे कैंसर से पीड़ित, खिलाड़ियों ने जताया दुख 

Raina’s Father demise:90 के दशक में जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार ढाया जा रहा था, तो उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था। बाद में वे मुरादनगर में बस गए थे। रैना ने एक बार  बताया था कि उनके पिता की तनख्वाह महज 10000 रूपया हुआ करती थी, और वे मेरे लिए महंगी क्रिकेट कोचिंग की व्यवस्था नहीं कर सकते थे, फिर मुझे लखनऊ के गुरूगोविंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज में 1998 में भर्ती कराया गया था

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय आलराउंडर और आईपीएल स्टार सुरेश रैना के पिता, त्रिलोकचन्द्र रैना की रविवार,6 फरवरी को उनके गाजियाबाद आवास पर मृत्यु हो गई है, वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थें। गौरतलब है कि, रैना का पैतृक गांव ‘रैनावारी’ केन्द्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर में आता है। 90 के दशक में जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार ढाया जा रहा था, तो उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था। बाद में वे मुरादनगर में बस गए थे। रैना ने एक बार  बताया था कि उनके पिता की तनख्वाह महज 10000 रूपया हुआ करती थी, और वे मेरे लिए महंगी क्रिकेट कोचिंग की व्यवस्था नहीं कर सकते थे, फिर मुझे लखनऊ के गुरूगोविंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज में 1998 में भर्ती कराया गया था। रैना ने आगे कहा था कि उन्होंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि मैं कभी भी कश्मीर त्रासदी से जुड़ी किसी घटना का पापा के सामने जिक्र न करूं जिससे, उन्हें उस भयंकर घटना से जुड़ी कोई भी याद आ पाए। बता दें कि 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से बड़े पैमाने पर कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ था।

suresh

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर जताया दुख

भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ खेलने वाले और रैना के साथी हरभजन ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि,  ‘रैना के पिता के बारे में सुनकर दुखी हूं, भगवान उनकी आत्मा  को शांति दे।’

पुरानी टीम सीएसके (Csk) ने जताया दुख

सीएसके के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट किया कि,’इस मुश्किल वक्त में हमारी सहानुभूती रैना के परिवार के साथ है, दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।’

विक्रांत गुप्ता ने भी किया ट्वीट

मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट और आजतक चैनल के स्पोर्टस एडिटर विक्रांत गुप्ता ने भी रैना के पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया है। विक्रांत ने लिखा कि, ‘एक और बुरी खबर, प्रिय रैना ने अपना पिता खो दिया है। पूरी तरह दुखी हूं।’