newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video:‘सिर्फ और सिर्फ इसलिए कि हम हिंदुस्तानी थे और हमने…’, पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच देखने पहुंचे भारतीय फैंस को नहीं मिली एंट्री, क्योंकि…

इसी कड़ी में श्रीलंका और पाकिस्तान के मुकाबले को देखने के लिए भारतीय प्रशंसक पहुंचे, तो उनके साथ जिस तरह का भेदभावपूर्ण रवैया किया गया। उसे जानकर आपको बतौर भारतीय ठेस पहुंचेगी। आपका खून खौल जाएगा।

नई दिल्ली। साहब…! हम तो वो हैं, जिन्होंने समस्त विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का दर्ज दिया। हम तो वो हैं, जिन्होंने सात समुंद्र दूर से आए किसी विलायती को भी अपने अतिथि का दर्जा दिया और अतिथि को हम भगवान मानते हैं, लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है कि इन भगवानों ने हमारे साथ हैवानों जैसा व्यवहार करने में गुरेज नहीं किया। लेकिन, साहब हम भारतीय हैं, दुश्मन को भी अपनी आगोश में लपेटना हमारी फितरत में शुमार है, लेकिन इसके एवज में विलायती मुल्क में हमारे लोगों के साथ जिस तरह का भेदभावपूर्ण रवैया किया जा रहा है, वो भी मात्र इसलिए, क्योंकि वो भारतीय हैं, तो हम कहेंगे कि यह स्थिति अति निंदनीय है। अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है?

जानें पूरा माजरा

दरअसल, आज दुबई में एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका बीच मैच हो रहा है। ध्यान रहे कि पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है। हालांकि, बीते दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया था। वहीं, विराट कोहली का बल्ला भी अफगानिस्तान के खिलाफ चल गया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि कोहली टी- 20 एशिया कप में अपना 71वां शतक जड़ने में सफल रहे। खैर, अब फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका पहुंच चुकी है। जिनके बीच आज मुकाबला हो रहा है।

इसी कड़ी में श्रीलंका और पाकिस्तान के मुकाबले को देखने के लिए भारतीय प्रशंसक पहुंचे, तो उनके साथ जिस तरह का भेदभावपूर्ण रवैया किया गया। उसे जानकर आपको बतौर भारतीय ठेस पहुंचेगी। आपका खून खौल जाएगा। दरअसल, मैच देखने पहुंचे भारतीय प्रशंसकों को एंट्री तक नहीं मिली नहीं। इतना ही नहीं, उन्हें यहां तक कहा कि ‘गो बैक इंडियन’। बता दें कि भारतीय प्रशंसकों को इसलिए मैदान में एंट्री नहीं मिली, क्योंकि उन्होंने इंडियन जर्सी पहनकर रखी थी। मैच प्रबंधकों ने भारतीय प्रशंसकों से साफ कह दिया कि अगर वो मैदान में एंट्री चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें अपनी इंडियन जर्सी उतारनी होगी।

तभी उन्हें मैदान में एंट्री मिलेगी अन्यथा उन्हें नहीं मिलेगी। बहरहाल,  भारतीय प्रशंसकों ने अपने साथ हुए इस भेदभावपूर्ण रवैये का जिक्र किया है। बता दें कि भारतीय प्रशंसकों द्वारा साझा किया गया यह वीडियो अभी खासा सुर्खियो में है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम