नई दिल्ली। देश में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा, उत्तर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट डालना लोकतंत्र को मजबूती देने का काम है और इसीलिए सभी देशवासियों को वोट जरूर करना चाहिए। पीएम बोले, मुझे पूरा विश्वास है कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो गए थे वो आज दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे।
पश्चिम बंगाल: मालदा उत्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “वोट डालना लोकतंत्र को मज़बूती देने का काम है। इसलिए हमें वोट ज़रूर करना चाहिए। pic.twitter.com/oJF4E7WG5t
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 26, 2024
पीएम ने बंगाल की पूर्ववर्ती और मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लेफ्ट और अब तृणमूल कांग्रेस के शासन ने बंगाल की महानता को चोट पहुंचाई। बंगाल के सम्मान को चूर चूर कर दिया। विकास में रोक लगा दी। टीएमसी के राज में बंगाल में सिर्फ एक चीज चलती है हजारों करोड़ के स्कैम। चाहे वो शारदा चिट फंड स्कैम, रोज वैली चिट फंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, नगर पालिका नियुक्ति घोटाला, कोयला तस्करी घोटाला, राशन घोटाला, घोटाले टीएमसी करती है और भुगतान जनता को करना पड़ता है। ऐसा कोई काम नहीं है जो बंगाल में बिना कट कमीशन मनी के होता हो। इन्होंने किसानों तक को नहीं छोड़ा। मंडी में किसान जब एक कुंतल गेहूं बेचने जाते है तो उसका एक बड़ा हिस्सा बिचौलिए खा जाते हैं।
पश्चिम बंगाल: मालदा उत्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “पहले लेफ्ट फिर टीएमसी ने बंगाल की इस महानता उसके सम्मान को चोट पहुंचाई। विकास पर रोक लगा दी है। TMC के राज में स्कैम चलता है।” pic.twitter.com/mqtJQBz646
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 26, 2024
पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्यार को देखकर ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या तो अगले जन्म में बंगाल की किसी मां की कोख से जन्म लूंगा। पीएम ने गर्मी और धूप का जिक्र करते हुए लोगों से कहा कि आपको जो तकलीफ हो रही है उसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं लेकिन धूप में तपने वालों से मैं कहता हूं आपकी ये तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।
पश्चिम बंगाल: मालदा उत्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ” रैली में जो धूप में तप रहे हैं आपकी यह तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।” pic.twitter.com/DGfgI3LdrK
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 26, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मालदा के किसानों का आम और मखाना पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इन किसानों की आय बढ़नी चाहिए, इसके लिए हम खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करेंगे, लेकिन टीएमसी इसमें अपनी हिस्सेदारी की मांग करती है वो कहती है इसमें हमें हमारा कट मिलना चाहिए।
#WATCH | West Bengal: Addressing a public rally in North Malda, PM Narendra Modi says, “We say that the mangoes and ‘makhana’ produced by the farmers of Malda is world famous. The income of these farmers should increase, for which, we will set up a food processing industry. TMC… pic.twitter.com/WdHRDljW7P
— ANI (@ANI) April 26, 2024