newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi in Malda : पहले चरण में जो पस्त हुए थे, आज दूसरे चरण में वो ध्वस्त हो जाएंगे, इंडी गठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कटाक्ष

PM Narendra Modi in Malda : पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्यार को देखकर ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या तो अगले जन्म में बंगाल की किसी मां की कोख से जन्म लूंगा। गर्मी और धूप का जिक्र करते हुए बोले, धूप में तपने वालों से मैं कहता हूं, आपकी ये तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।

नई दिल्ली। देश में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा, उत्तर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट डालना लोकतंत्र को मजबूती देने का काम है और इसीलिए सभी देशवासियों को वोट जरूर करना चाहिए। पीएम बोले, मुझे पूरा विश्वास है कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो गए थे वो आज दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे।

पीएम ने बंगाल की पूर्ववर्ती और मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लेफ्ट और अब तृणमूल कांग्रेस के शासन ने बंगाल की महानता को चोट पहुंचाई। बंगाल के सम्मान को चूर चूर कर दिया। विकास में रोक लगा दी। टीएमसी के राज में बंगाल में सिर्फ एक चीज चलती है हजारों करोड़ के स्कैम। चाहे वो शारदा चिट फंड स्कैम, रोज वैली चिट फंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, नगर पालिका नियुक्ति घोटाला, कोयला तस्करी घोटाला, राशन घोटाला, घोटाले टीएमसी करती है और भुगतान जनता को करना पड़ता है। ऐसा कोई काम नहीं है जो बंगाल में बिना कट कमीशन मनी के होता हो। इन्होंने किसानों तक को नहीं छोड़ा। मंडी में किसान जब एक कुंतल गेहूं बेचने जाते है तो उसका एक बड़ा हिस्सा बिचौलिए खा जाते हैं।

पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्यार को देखकर ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या तो अगले जन्म में बंगाल की किसी मां की कोख से जन्म लूंगा। पीएम ने गर्मी और धूप का जिक्र करते हुए लोगों से कहा कि आपको जो तकलीफ हो रही है उसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं लेकिन धूप में तपने वालों से मैं कहता हूं आपकी ये तपस्या मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मालदा के किसानों का आम और मखाना पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इन किसानों की आय बढ़नी चाहिए, इसके लिए हम खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करेंगे, लेकिन टीएमसी इसमें अपनी हिस्सेदारी की मांग करती है वो कहती है इसमें हमें हमारा कट मिलना चाहिए।