
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी (ICC) ने पुरुष क्रिकेट के आने वाले सालों के चरण का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें 2023 से 2027 के बीच होने वाली 12 देशों के की क्रिकेट का शेड्यूल जारी किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से जारी किए गई इस सूची में फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार अगले चरण में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 777 अंतरराष्ट्रीय मुकालबे के टीमें आपस में भिड़ंत करती हुई दिखाई देंगी। इनमें से 173 टेस्ट मैच, 281 वनडे मैच और 323 टी-20 मैच खेले जाएंगे। जानकारी के लिए बात दें कि यह वर्तमान चरण की 694 मैचों की तुलना में काफी अधिक है। भारत के लिहाज से भी आईसीसी के द्वारा जारी किया गया शेड्यूल काफी व्यस्थ लग रहा है। इसी कड़ी में हम आपको भारतीय टीम के इस साल यानी 2022 में होने वाले मुकाबलों की जानकारी देने जा रहे हैं।
भारत खेलेगा 23 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
इस साल अब 2022 के कुछ ही महीने बचे हैं और इतने कम महिनों में ही भारत का शेड्यूल काफी व्यस्थ नजर आ रहा है। भारत इस साल कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इनमें से 12 वनडे, 9 टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा टीम को कुल पांच द्विपक्षीय सीरीज भी खेलनी है। इसमें भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सो होने वाला है। इसके अलावा भारत की द्विपक्षीय सीरीज में वर्ल्ड कप में मुकाबले कुछ इस प्रकार हैं।
Bilateral Series
1- भारत-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज- 17 से 22 अगस्त 2022
2- भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज- सितंबर से अक्टूबर 2022
3- भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 और वनडे सीरीज- सितंबर से अक्टूबर 2022
4- भारत-न्यूजीलैंड टी-20 और वनडे सीरीज- नवंबर- 2022
5- भारत-बांग्लादेश टेस्ट और वनडे सीरीज- दिसंबर 2022
ICC Tournaments
1- एशिया कप- टी-20 टूर्नामेंट- 27 अगस्त से 11 सितंबर 2022
2- टी-20 वर्ल्ड कप- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022