newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup IND vs PAK Live Streaming: ये रही भारत-पाक की संभावित प्लेइंग 11, जानिए कब, कैसे और कहां पर देखे लाइव मैच

Ind Vs Pak: इससे पहले भी एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। हांलाकि उस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दे दी थी

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले महामुकाबले को अब चंद घंटे ही शेष रह गए हैं। ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों की उत्सुकता अपने चरम पर है। एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस अपने फैमली व दोस्तों के साथ किसी खास टीवी सेट पर मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने मैच को मैदान पर देखने के लिए पहले ही टिकट बुक करा रखा है। इस मैच में कांटे की टक्कर होगी, फिलहाल ये बात तो तय है। इससे पहले भी एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। हांलाकि उस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दे दी थी, लेकिन मैच रोमांचक हुआ था और आखिरी ओवर तक गया था।उस मैच के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिका पांड्या ने छक्का मारकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद इस मैच के भी रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए अब आज के मैच का पूरा लेखा जोखा जानते हैं कि कब, कैसे और कहां पर इस मुकाबले को आप देख सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान के मुकाबला कब खेला जाएगा?

ये मैच रविवार 4 सितंबर को खेला जाएगा।

कहां होगा मैच?

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्या रहेगी मैच की टाइमिंग?

इस मैच को भारतीय समय के अनुसार शाम 07.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले शाम 07.00 टॉस होगा।

किस चैनल पर होगा प्रसारित?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+hotstar एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव अपडेट्स को हमारी वेबसाइट NEWSROOMPOST पर भी देख सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शाबाद खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली