Rohit on Pakistan: एशिया कप के लिए ‘हिटमैन’ ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, बोले- हमारी टीम तैयार है

Ind Vs Pak: एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। इससे पहले पिछले साल ये दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आई थी।

Avatar Written by: August 18, 2022 6:30 pm
rohit sharma on pakistan

नई दिल्ली। वर्तमान में भारतीय टीम तीन मैचों की वनजे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान व शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उपकप्तान बनाया गया है। जिम्बाब्वे सीरीज के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एशिया कप (Asia Cup) खेलना है। ये भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। एशिया कप में जो भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण आने वाली 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ होने वाला मैच है। भारत पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मैच आज ही नहीं बल्कि पहले से ही काफी रोमांचक माना जाता है। रोहित शर्मा (Caption Rohit Sharma) की कमान में इस बार भारतीय टीम कुछ अलग अंदाज में मैदान पर उतरेगी। इसकी को लेकर एक कार्यक्रम के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ी बता कह दी है।

indian team 1

इस बार भारतीय टीम अलग है- रोहित शर्मा

एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। इससे पहले पिछले साल ये दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आई थी। इस मैच को पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार बल्लेबाजी के चलते 10 विकेट से भारत को शिकस्त दी थी। इसी पर अब भारतीय कप्तान व हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक कार्यक्रम के दौरान रोहित ने कहा कि इस बार की भारतीय टीम कुछ अलग अंदाज में क्रिकेट खेल रही है। हमारी टीम ने अलग तरीके से तैयारी की है। ये ही वजह है कि अब पहले के मुकाबले कई चीजें बदल गई हैं। इसके अलावा कप्तान शर्मा ने कहा कि एशिया कप में हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि बतौर टीम हम कैसा प्रदर्शन करते हैं।

rohit sharma 2

एशिया कप से पहले नई चीजों पर ध्यान- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा- हम ये नहीं सोच रहे हैं कि किसके खिलाफ मैच खेलना है। भले पाकिस्तान हो या बांग्लादेश या श्रीलंका। हमारी टीम इस साल के एशिया कप से पहले कई नई चीजों पर ध्यान दे रही है और काम कर रही है। हम इसे लगातार जारी रखेंगे। रोहित शर्मा की इन्हीं बातो के बाद माना जा रहा है कि भारत पाकिस्तान से टी-20 विश्व कप 2021 में मिली हार का बदला लेने के मूड से मैदान पर उतरेगी।

rohit sharma 3

हमारी टीम तैयार है- रोहित शर्मा

एशिया कप के अलावा इस साल के अंत में टी-20 जैसा अहम कप भी खेलना है। इसको लेकर भी भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि विश्व कप इस साल के अंत में होने वाला है। हमारी टीम लगभग 80 से 90 प्रतिशत टीम तैयार है। टी-20 विश्व कप में अब लगभग ढ़ाई महीने का वक्त बचा है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है। हालात पर निर्भर करेगा की टीम में कुछ बदलाव होते हैं या नहीं।