newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Commonwealth Games 2022: टेबल टेनिस में भारत ने मारी बाजी, जीता गोल्ड, बढ़ाया भारत का मान, सिंगापुर के खिलाड़ियों को दी करारी शिकस्त

India won the gold in table tennis :बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का जलवा देखकर दुनिया के हर देश के खिलाड़ियों के होश फाख्ता हो रहे हैं। दुनिया का हर खिलाड़ी आज भारत के खिलाड़ी को सलाम कर रहा है। आज दुनिया खुद इकबाल कर रही है कि भारत किसी भी खेल में किसी से भी कम नहीं है। आपको बता दें कि वेटलिफ्टिंग, फिर लॉन बॉल और अब खबर है कि भारतीय खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। आइए , अब आपको आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का जलवा देखकर दुनिया के हर देश के खिलाड़ियों के होश फाख्ता हो रहे हैं। दुनिया का हर खिलाड़ी आज भारत के खिलाड़ी को सलाम कर रहा है। आज दुनिया खुद इकबाल कर रही है कि भारत किसी भी खेल में किसी से भी कम नहीं है। आपको बता दें कि वेटलिफ्टिंग, फिर लॉन बॉल और अब खबर है कि भारतीय खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। आइए , अब आपको आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

भारत ने फाइनल मैच में सिंगापुर को 3-1 से हराया। भारत के लिए डबल्स में साथियान ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए योंग इजाक क्वेक और यू एन कोएन पैंग को हराया। मेन्स सिंगल्स के मुकाबले में हरमीत देसाई ने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल दिला दिया। टीम इवेंट के पहले डबल्स में साथियान और हरमीत की जोड़ी ने 3-1 से जीत दर्ज की। उन्होंने सिंगापुर के यांग येक और यू पेंग की जोड़ी को 13-11, 11-7 और 11-5 से शिकस्त दी।

Commonwealth Games 2022 India Win Gold medal Table Tennis Harmeet Desai beat Singapore 3-1 in the final

इसके बाद सिंगल्स के मुकाबले में शरत कमल को हार का सामना करना पड़ा, मगर दूसरे सिंगल्स में भारत ने जीत का पताका फहराया है। इसमें साथियान ने 3-1 से जीत हासिल की। उन्होंने टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई। हरमीत ने चौथे गेम में क्लेरेंस च्यू को 11-8, 11-5, 11-6 से हराकर भारत को जीत दिलाई। अंत में हरमीत ने अपना सिंगल्स मैच जीता और भारत को गोल्ड दिला दिया।

Table Tennis में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, मेंस टीम इवेंट में लगातार दूसरी बार चैंपियन

आपको बता दें कि भारत का ये कॉमनवेल्थ में इस इवेंट का लगातार दूसरा और कुल तीसरा गोल्ड मेडल है। भारत ने पहली बार 2010 के नई दिल्ली गेम्स में टीम इवेंट का गोल्ड जीता था। इस तरह 2006 में अपने डेब्यू के बाद से ही लगातार हर गेम्स में उन्होंने देश के लिए एक मेडल अपने नाम कर ही लिया। अचंता शरत कमल उस टीम का भी हिस्सा थे। भारतीय टीम अब मिक्स्ड टीम इवेंट में भी यही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।

इस खबर का अपडेट अभी जारी है