newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AstraZeneca Covid Vaccine: एस्ट्राजेनेका ने बाजार से कोरोना की वैक्सीन वापस लेने का किया फैसला, कोर्ट में माना था कि इससे कुछ लोगों में खून का थक्का जमने का हो सकता है दुष्प्रभाव

AstraZeneca Covid Vaccine: एस्ट्राजेनेका कोरोना की महामारी को रोकने के लिए वैक्सजेवरिया वैक्सीन बनाती रही है। उसने बताया है कि वैक्सजेवरिया वैक्सीन के बाजार संबंधी ऑथेराइजेशन को वापस ले रही है। एस्ट्राजेनेका के अनुसार बाजार में कई तरह की कोरोना संबंधी वैक्सीन हैं। उसकी वैक्सीन की मांग कम हो गई है।

लंदन। ब्रिटेन और स्वीडन की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोरोना वैक्सीन बाजार से वापस लेने का फैसला किया है। इसी कंपनी ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाई थी। एस्ट्राजेनेका ने बीते दिनों ब्रिटेन के कोर्ट में दस्तावेज देकर माना था कि कुछ लोगों में उसकी बनाई कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अब कंपनी ने सार्वजनिक तौर पर ये बताया है कि वो बाजार से कोरोना की वैक्सीन वापस लेने जा रही है। एस्ट्राजेनेका का कहना है कि उसकी बनाई कोरोना वैक्सीन की मांग में काफी गिरावट देखी जा रही है। इस वजह से उसने कोरोना वैक्सीन वापस लेने का फैसला किया है।

एस्ट्राजेनेका कोरोना की महामारी को रोकने के लिए वैक्सजेवरिया वैक्सीन बनाती रही है। उसने बताया है कि वैक्सजेवरिया वैक्सीन के बाजार संबंधी ऑथेराइजेशन को वापस ले रही है। एस्ट्राजेनेका के अनुसार बाजार में कई तरह की कोरोना संबंधी वैक्सीन हैं। तमाम नई वैक्सीन भी बाजार में आ चुकी हैं। इस कारण उसकी वैक्सजेवरिया वैक्सीन की मांग कम हो गई है। एस्ट्राजेनेका ने बताय है कि यूरोप के बाजारों से ये वैक्सीन वापस ली जाएगी। उसने ये भी बताया कि वैक्सजेवरिया वैक्सीन को वो नहीं बना रही और न ही बाजार में बेच रही है।

एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में बताया था कि कोरोना के खिलाफ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर उसने जो वैक्सीन तैयार की, उससे कुछ लोगों में थ्रोम्बोसिस और थ्रोम्बोसाइटोपेनिया हो सकता है। यानी इस वैक्सीन से कुछ लोगों में दुष्प्रभाव के कारण खून के थक्के जमने की संभावना है। कोर्ट में एस्ट्राजेनेका ने ये जानकारी तब दी, जबकि कुछ लोगों ने उसकी वैक्सीन से दुष्प्रभाव होने का हवाला देते हुए मुकदमा किया। भारत में भी एस्ट्राजेनेका की बनाई कोविशील्ड वैक्सीन के करोड़ों डोज लगाए गए थे। भारत में एस्ट्राजेनेका की ये वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ने सप्लाई की थी। हालांकि, तमाम डॉक्टरों ने सोशल मीडिया पर ये कहा है कि इस वैक्सीन के काफी फायदे हैं और जिनको दुष्प्रभाव होना था, वो हो चुका। अब किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।