newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gautam Gambhir: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट को मिला मैन ऑफ द मैच तो गंभीर को गई दिक्कत, इस खिलाड़ी को बताया असली हक़दार

Gautam Gambhir: विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीर ने कहा, कि कुलदीप यादव कोहली के मुकाबले प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के ज्यादा हकदार थे।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की क्लास बैटिंग लाजवाब थी। उनके बल्ले ने पाकिस्तान के विराट कोहली का बल्ला एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चला। विराट कोहली द्वारा कोलंबो की पिच पर एक बेहतरीन पारी देखी गई, जहां अनुभवी बल्लेबाज ने 94 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122 रन ठोक डाले और भारत को 356 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। यह वनडे इंटरनेशनल में कोहली का 47वां शतक है, जिससे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई है। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को उन्हें मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर खुशी नहीं हुई है।

विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीर ने कहा, कि कुलदीप यादव कोहली के मुकाबले प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के ज्यादा हकदार थे। गंभीर ने यादव के प्रदर्शन के महत्व पर जोर दिया, खासकर पाकिस्तान के उम्दा बल्लेबाजों के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने स्पिन का जादू चलाया।

उन्होंने कहा, “जब आप आठ ओवरों में पांच विकेट लेते हैं, खासकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के खिलाफ जो स्पिन को इतना अच्छा खेलते हैं, तो यह खेल बदलने वाला क्षण होता है। यह गेंदबाज की गुणवत्ता को दर्शाता है। मैं समझ सकता हूं कि अगर यह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड की टीम होती जो स्पिन को उतनी अच्छी तरह से नहीं खेलती तो बात अलग होती। यह गेंदबाज की क्वालिटी को दिखाता है। कुलदीप ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चारों खाने चित किया। वर्ल्ड कप में जाने से पहले यह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि अब आपके पास दो आक्रामक तेज गेंदबाज हैं और स्पिनर कुलदीप हैं। तीन गेंदबाज जो गेम में कभी भी विकेट ले सकते हैं।’ गंभीर का ये बयान हालांकि कुछ लोगों को पसंद आ सकता है हालांकि विराट के फैंस को कुछ खास पसन्द नहीं आएगा।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक तरफ जहां कोहली की पारी ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं कुलदीप यादव गेम-चेंजर बनकर उभरे। पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच के दौरान उनकी स्पिन गेंदबाजी के असाधारण जादू ने 8 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए। यादव की सटीकता और चतुराई पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप को नेस्तनाबूद करने में कामयाब रही।