newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Eng, Pitch Report: स्पिनर या तेज गेंदबाज राजकोट में किसको मिलेगी मदद, कैसा रहा है राजकोट का इतिहास ?

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फ़रवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक हुए 2 मैच में 1 मुकाबला इंग्लैंड ने और 1 मुकाबला भारत ने जीता है इसलिए तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत और इंग्लैंड की टीम राजकोट …

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फ़रवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक हुए 2 मैच में 1 मुकाबला इंग्लैंड ने और 1 मुकाबला भारत ने जीता है इसलिए तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत और इंग्लैंड की टीम राजकोट पहुंच चुकी हैं और दोनों टीमें जमकर वहाँ अभ्यास कर रही है.

राजकोट की पिच कैसी रहेगी इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे टेस्ट में स्पिनरों को मदद मिले ऐसी पिच तैयार कराई जा रही है. हैदराबाद और विशाखापत्तनम में स्पिनर्स के लिए कोई खास मदद नहीं थी. लेकिन तीसरे टेस्ट में हो सकता है की इंग्लिश बल्लेबाजों को फ़साने के लिए टर्नर विकेट मिल सकती है.

कैसा रहा है राजकोट का इतिहास

राजकोट के इस मैदान में 5 साल बाद इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इससे पहले 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को पटखनी दी थी. 2016 में विराट कोहली के कप्तानी में आखिरी बार भारत की टीम इंग्लैंड से राजकोट में भिड़ी थी जिसका कोई रिजल्ट नहीं निकला था और मैच ड्रा हुआ था। एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने होंगी और एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद सभी फैंस कर रहे हैं।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम चोट से परेशान

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस समय चोट और बुरे फॉर्म से परेशान है. विराट कोहली निजी कारण की वजह से पहले ही सीरीज से बाहर चल रहे हैं। केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. रविन्द्र जडेजा भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में रोहित को एक यंग टीम के साथ खेलना पड़ेगा। इंग्लैंड के साथ यह 5 मैचों की सीरीज बतौर कप्तान रोहित लिए बहुत महत्वपूर्ण है।