Connect with us

खेल

Ind Vs Pak : दुनिया के ये दो देश नहीं चाहते भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल, जानिए क्या है वजह?

Published

नई दिल्ली। आज (बुधवार) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है। अगर पाकिस्तान ये मुकाबला जीतता है तो वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा। दूसरी तरफ 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला सेमीफाइनल में होना है अगर मुकाबला भारतीय टीम जीतती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। ये बात दुनिया में जाहिर है कि भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला सांसे थाम देता है। 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल खेला जाएगा, लेकिन दो देश ऐसे हैं, जो नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल हो। ये देश कोई और नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ही हैं, जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किए हैं।

पूरी दुनिया में सिर्फ यह दो देश ही ऐसे हैं जो नहीं चाहते होंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाए। ये तभी संभव होगा, जब पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम हार जाए। ये दोनों देश नहीं चाहेंगे कि सेमीफाइनल में हार मिले और भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ें। यहीं वजह है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इस चीज का समर्थन नहीं करेंगी।

आपको बता दें इंग्लैंड की टीम के वर्तमान कप्तान जोश बटलर और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इस बात को कबूल कर चुके हैं कि वे नहीं चाहते कि भारत फाइनल खेले, क्योंकि वे चाहते हैं कि सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम जीते और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करे। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन का भी लगभग यही मानना है, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ की है।

गौरतलब है कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार करते हैं। भारत और पाकिस्तान के फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनको पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच होता है तो फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड एक बार फिर से खचाखच भरा नजर आएगा। ग्रुप स्टेज के मैच में ही 90 हजार से ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति देखने को मिली थी, लेकिन फाइनल में ये संख्या एक लाख को छू सकती है। इसकी दर्शक क्षमता भी एक लाख के करीब है। इतना ही नहीं, ब्रॉडकास्टर भी टीआरपी के लिए चाहेंगे कि भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मुकाबला हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement