newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS, 3rd Test: कंगारुओं के सामने ढेर हुई टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट मैच में हार की राह पर भारत

IND vs AUS, 3rd Test: चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों की पारी खेली। बाकि कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बॉलर के आगे नहीं टिक पाया।  वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम पूरी तरह से घुटने टेकते हुए दिखाई दी। नाथन लियोन ने 8 भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन रवाना किया।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच का खेला जा रहा है। मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म होने के साथ ही कंगारू टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फिसड्डी साबित हुए। टीम इंडिया के खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन की राह लौटते चले गए। फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज पारी को मजबूत स्थिति में ले जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूरी टीम महज 163 रनों पर ढेर हो गई। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने होंगे। इसके साथ ही इंदौर टेस्ट भी नागपुर और दिल्ली की तरह 3 दिन के भीतर ही समाप्त होता दिखाई दे रहा है।

चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों की पारी खेली। बाकि कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बॉलर के आगे नहीं टिक पाया।  वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम पूरी तरह से घुटने टेकते हुए दिखाई दी। नाथन लियोन ने 8 भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन रवाना किया। नाथन लियोन ने रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (5), पुजारा(59), जाडेजा (7), भरत (3), अश्विन (16), उमेश यादव (0), सिराज (0) को अपना शिकार बनाया।

 

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 197 बनाए और 88 रनों की बढ़त बनाई। इसके बाद जब दूसरे दिन भारतीय टीम 163 रनों पर ही सिमट गई। अब मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत है। ज्ञात हो कि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है।