newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Scotland, T20 WC Live: भारत की शानदार जीत, महज 6.3 ओवर में जीता मैच

India vs Scotland, T20 WC: बता दें कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करवाना बेहद जरूरी है। हालांकि अफगानिस्तान पर 66 रनों से जीत दर्ज करने के बाद स्कॉटलैंड पर भी जीत दर्ज करवाने के लिए इंडिया की आसान जीत की उम्मीद की जा रही है।

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को भारत और स्कॉटलैंड के बीच मैच शुरू होने जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट में भारत ने अपने तीन मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की है। वहीं, स्कॉटलैंड को अभी पहली जीत का इंतजार है। बता दें कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करवाना बेहद जरूरी है। हालांकि अफगानिस्तान पर 66 रनों से जीत दर्ज करने के बाद स्कॉटलैंड पर भी जीत दर्ज करवाने के लिए इंडिया की आसान जीत की उम्मीद की जा रही है।

अपडेट-

6.3 ओवर में ही भारत ने जीता मैच

19 गेंद पर 50 रन बनाकर केएल राहुल आउट, खेली धुआंधार पारी

16 गेंद पर 30 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट

पहले ओवर में रोहित ने जड़ा चौका, भारत की अच्छी शुरुआत

भारत ने शुरू की बल्लेबाजी 

 स्कॉटलैंड की टीम 85 रनों पर ऑल आउट, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने चटकाए 3-3 विकेट

मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा ने लिए 3-3 विकेट

शमी ने इस ओवर में चटकाए 2 विकेट, 17 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 83/9

16 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 81/6
15 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 70/6

10 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 44/4

8 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 32/4

मोहम्मद शमी की बॉल पर हार्दिक पांड्या ने लपका कैच, जॉर्ज मुंसे आउट

5 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर  27/1 

 3 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 13/0

स्कॉटलैंड का पहला विकेट गिरा, बुमराह ने लिया विकेट

स्कॉटलैंड की अच्छी शुरुआत, पहले ओवर में जड़ा छक्का

भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

टीम इंडिया:  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील।