newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, यहां देखें पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2022: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की तारीख भी सामने आ गई है जिसका इंतजार भारत पाकिस्तान के लोंगों के साथ पूरी दुनिया को रहता है।

नई दिल्ली: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की तारीख भी सामने आ गई है जिसका इंतजार भारत पाकिस्तान के लोंगों के साथ पूरी दुनिया को रहता है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो जाएगी। पहला मैच श्रीलंका औऱ नामीबिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। भारत इस वर्ल्ड कप में अपने सफ़र की शुरूआत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगा। ये हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत 2022 का मैच पाकिस्तान से जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला लेने को पूरी तरह तैयार है। पिछले साल दुबई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मुकाबले में जब भारत को टीम पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान टीम की भारत के खिलाफ पहली जीत थी।

india pak

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड में टीम इंडिया को ग्रुप बी में रखा गया है। टीम इंडिया के अलावा ग्रुप बी में पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं जबकि ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को रखा गया है। दोनों ही ग्रुप्स में 2 अन्य टीमें लीग मैचों में शिरकत करने के बाद शामिल होंगी। इस वर्ल्डकप में विभिन्न देशों से कुल 16 टीमें भाग लेंगी जिनके बीच 45 मैच खेले जाने हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में पहली बार आयोजित होने जा रहा है जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के लोगों में काफी उत्साह है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीता था। जहाँ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबॉर्न, पर्थ और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को MCG के मैदान पर होगा।