newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Australia T20 Series: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया से होने वाले टी20 मैचों के लिए कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव ने अब तक 53 ऐसे मैच खेले हैं। इन टी20 मैचों में सूर्यकुमार ने 46.02 की औसत से 1841 रन बनाए। इस बार के वर्ल्ड कप की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों में 7 पारियां खेलीं और 2 बार नॉट आउट रहते हुए 104 रन बनाए।

मुंबई। हाल ही में क्रिकेट के वर्ल्ड चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से होने वाली टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान बीसीसीआई ने कर दिया है। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम में उप कप्तान के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और आवेश खान को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में पहला टी20 मैच खेलेगी। इसके बाद 26 नवंबर को तिरुवनंतपुर में दूसरा टी20 मैच होगा। गुवाहाटी में तीसरा, रायपुर में चौथा और फिर 3 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी टी20 मैच बेंगलुरु में होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दो टी20 मैचों में ऋतुराज की जगह श्रेयस अय्यर उप कप्तान होंगे। श्रेयस ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप के 11 मैच में 113 की स्ट्राइक रेट और दो सेंचुरी की मदद से 530 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया से होने वाले टी20 मैचों के लिए कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव ने अब तक 53 ऐसे मैच खेले हैं। इन टी20 मैचों में सूर्यकुमार ने 46.02 की औसत से 1841 रन बनाए। इस बार के वर्ल्ड कप की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों में 7 पारियां खेलीं और 2 बार नॉट आउट रहते हुए 104 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद खेलकर 18 रन बनाए थे। इनमें एक चौका था। वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का सबसे बेहतरीन स्कोर 49 रन का रहा। ऐसे में उनको टी20 सीरीज का कप्तान बनाए जाने पर एक तरह से हैरत ही होती है।

rituraj gaikwad and shreyas ayyar
ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर ने क्रिकेट में खुद को साबित किया है।

एक अन्य चौंकाने वाला फैसला ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर है। ऋतुराज ने बीते दिनों चीन के हांगझोऊ में हुए एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी करते हुए गोल्ड मेडल दिलाया था। एशियन गेम्स में भी सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋतुराज को कप्तान न बनाकर उप कप्तान बनाया जाना भी कम अचरज भरा नहीं है। साथ ही आखिरी के दो मैचों में उनकी जगह श्रेयस अय्यर उप कप्तान बनाए गए हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम के सामने भारत की ये टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है।