newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK, WT20 WC: भारत ने पाकिस्तान को चखाया हार का स्वाद, 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

india pakistan match live updates :पाकिस्तानी टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा है। भारत ने पाकिस्तान का पहला विकेट चटका दिया है। स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अनुभवी जावेरिया खान को हरमनप्रीत कौर के हाथों शॉर्ट फाइन लेग पर कैच कराया। अभी कप्तान बिस्माह मारूफ और मुनीबा अली क्रीज मैदान पर टिकी हुई हैं।

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने महिला विश्व कप टी-20 में अपने विजयी अभियान का आगाज कर दिया है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ था। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चार विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान महज 149 रन ही बना पाई। इधर, जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 19 ओवर में पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को भेदकर जीत का पताका फहरा लिया।

भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हार 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इस तरह से टीम इंडिया टी-20 में अपने शानदार सफर का आगाज कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का यह अब तक का सबसे बड़ा बड़ा स्कोर है। बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों में नाबाद 68 रन और आयशा नसीम ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली। इसके बाद टी इंडिया ने सात तीन विकेट गंवाकर यह जीत अपने नाम कर ली। आखिरी के तीन ओवर में भारत को जीत की दहलीज पर पहुंंचने के लिए 28 रनों की दरकार थी। इसके बाद 19वें ओवर में भारत की तरफ से मोर्चा संभालते हुए जेमिमा ने तीन चौके जड़कर भारत को जीत दिलाई। यह जेमिमा के टी20 करियर का 10वां अर्धशतक रहा।

4 ओवर में 41 रनों की दरकार 

टीम इंडिया जीत का पताका फहराने के लिए 4 ओवर में महज 41 रनों की दरकार है। अब ऐसे में टीम इंडिया का प्रदर्शन आगे कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

भारत को तीसरा झटका 

उधर , भारत को तीसरा झटका लगा है। बता दें कि नाशरा संधू ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को बिस्माह मारूफ के हाथों कैच कराया। ध्यान रहे कि नाशरा संधू ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को बिस्माह मारूफ के हाथों कैच कराया।

भारत को दूसरा झटका 

भारत को 10वें ओवर पर दूसरा झटका लग गया है। उधर, नाशरा संधू ने शेफाली वर्मा को सिदरा अमीन के हाथों कैच कराया।  शेफाली 25 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए हैं।

भारत को पहला झटका

बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका। पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी छठे ओवर में सादिया इकबाल ने यास्तिका भाटिया को फातिमा सना के हाथों कैच कराया।

भारतीय टीम की पारी शुरू 

पाकिस्तानी टीम द्वारा दिए जाने वाले लक्ष्य को भेदने के लिए टीम इंडिया मैदान में उतर चुकी है। उधर, पाकिस्तानी टीम की तरफ से ओपिनिंग करने यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ओपनिंग उतरी हैं। अब ऐसी स्थिति में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी

पाकिस्तान ने भारत को दिया 150 रन का लक्ष्य 

पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 150 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। एक-एक करके सारे विकेट चटकते चले गए। सबसे पहले दीप्ति शर्मा ने जावेरिया खान को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया।  जेवरिया 6 गेंदों में आठ रन ही बना पाई थी। इसके बाद मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मारूफ ने 28 रनों की साझेदारी खेली। लेकिन टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी कर रही राधा यादव ने अपनी तरकश गेंदबाजी का सहारा लेकर इस साझेदारी को जमींदोज कर दिया।

पाकिस्तान को पहला झटका

पाकिस्तानी टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा है। भारत ने पाकिस्तान का पहला विकेट चटका दिया है। स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अनुभवी जावेरिया खान को हरमनप्रीत कौर के हाथों शॉर्ट फाइन लेग पर कैच कराया। अभी कप्तान बिस्माह मारूफ और मुनीबा अली क्रीज मैदान पर टिकी हुई हैं। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली और जावेरिया खान मैदान में हैं। वहीं, भारत की ओर से पहला ओवर रेणुका ठाकुर ने डाली। एक ओवर के बाद पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए तीन रन बना लिए हैं।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।  पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान  बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है। इसे मुकाबले में टीम इंडिया में कई बड़े फेरबदल दिए किए गए। मसलन, इस मैच में स्मृति मंधाना चोटिल होने की वजह से आराम दिया गया है। उनकी जगह पर हरलीन देओल को टीम में मौका दिया गया है।

भारत: शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकार, राजेश्वर गायकवाड़।

पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आयशा नसीम, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, फातिमा सना, ऐमान अनवर और नाशरा संधू।