newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Australia In ICC Mens T20 World Cup Match: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से आज भारत का अहम मुकाबला, जीतने पर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेगी रोहित शर्मा की टीम

India Vs Australia In ICC Mens T20 World Cup Match: भारत आज का मैच जीतता है, तो वो 2023 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ऑस्ट्रेलिया से ले सकेगा। इसके अलावा सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर लेगा। वहीं, अफगानिस्तान से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जरूर दबाव में होगी।

सेंट लूसिया। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत का अहम मुकाबला है। रात 8 बजे से ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत को सुपर 8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इस मैच को भारत जीतता है, तो वो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। साथ ही 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला भी चुका लेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मैच में सबकी निगाह विराट कोहली पर हैं। विराट कोहली इधर लय में दिख रहे हैं। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी मैच में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से भी भारत की टीम को जरूर काफी उम्मीद होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा और पैट कमिंस पर सबकी निगाहें लगी रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया को बीते दिन ही अफगानिस्तान ने हराया है और इसका दबाव जरूर कंगारू टीम पर होगा।

अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 मैचों की बात करें, तो भारत ने कुल 31 मैच में से 19 जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 11 मैचों में जीत मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 टी20 मैच टाई रहा है। अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत 5 बार आमने-सामने हुए हैं। इनमें से 3 मैच को भारत और 2 को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत सकी है। आज के मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया हार जाता है, तो उसके लिए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में कंगारू टीम अपना पूरा जोर लगाकर भारत को हराने के लिए मैदान में उतरने की निश्चित तौर पर तैयारी कर रही है।