newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से 2 घातक खिलाड़ी हुए Out

India Vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया से बात करते हुए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेल पाएगे। 

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। क्रिकेट प्रेमी विश्व कप देखने के लिए पूरी तरह बेकरार है। वहीं विश्व कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 22 सितंबर को पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलने के लिए तैयार भी है। हाल ही में सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी किया। पहले दो मैचों की कमान केएल राहुल के हाथों में दी गई है। वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। इसके अलावा आर अश्विन की टीम में वापसी हुई है। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को डबल झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के 2 धाकड़ खिलाड़ी पहले एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेल पाएंंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया से बात करते हुए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं ये दोनों घातक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा भी है। इसके साथ ही पैट कमिंस ने बताया कि उनकी टीम पूरी तरह से भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए रेडी है। वहीं कप्तान कमिंस ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट है कलाई ठीक है और मैं तीनों मुकाबले खेलूंगा।

ज्ञात हो कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पिता बने है। उनकी पत्नी विनी रमन ने बेटे को जन्म दिया। ये गुड न्यूज क्रिकेटर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। बता दें कि बुधवार को विश्व कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण किया गया। टीम की जर्सी में कुछ बदलाव भी किए गए है। कंधे पर अब तीन सफेद धारियां की जगह भारतीय ध्वज के तीन रंग दिखाई देंगे। इसके अलावा विश्व कप 2023 के लिए थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया।