newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से लिया एशिया कप में बदला, तो गदगद हुए पीएम  मोदी, जीत की खुशी में कह दी दिल छू देने वाली बात

उधर, विराट कोहली का प्रदर्शन अभी आज काफी उत्साहजनक रहा है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी काफी उत्साहजनक रहा लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब रोहित आउट होकर पलेलियन लौट गए, तो लगा कि अब मैच हाथ से निकल चुका है, लेकिन आखिरकार भारतीय टीम पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दे दी।

नई दिल्ली। वैसे तो एशिया कप का आगाज अफगानिस्तान और श्रीलंका के मैच के साथ हुआ था, लेकिन आज जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ, तो पूरे विश्व की निगाहें एकटक होकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की ओर ताकती रही। इस बीच भारतीय टीम और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों के बीच मैच के दौरान विभिन्न प्रकार के उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। आप मैच की रोमांचकता का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि कभी भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम पर भारी पड़ी, तो कभी पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी। इतना ही नहीं, एक पल तो ऐसा भी आया, जब लगा कि मैच भारतीय टीम के हाथों से जा चुका है, लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कभी अपने बल्ले से तो कभी अपनी बालिंग से विरोधी टीम के खिलाड़ियों को चलता कर दिया।

Image

उधर, विराट कोहली का प्रदर्शन भी आज काफी उत्साहजनक रहा है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब रोहित आउट होकर पवेलियन लौट गए, तो लगा कि अब मैच हाथ से निकल चुका है, लेकिन आखिरकार भारतीय टीम पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दे दी। आपको बता दें कि 148 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कोहली और जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया।

उधर,  पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाले भारतीय टीम को चौतरफा बंधाइयां दी जा रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी जीत की बधाई दी है । पीएम मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। मोदी ने लिखा, ‘टीम इंडिया ने आज के एशिया कप मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई।’ वहीं, सोशल मीडिया पर भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी जा रही हैं । सभी लोग तरह तरह से भारतीय टीम को बधाइयां दे रहे है। आइए, हम आपको सोशल  मीडिया पर आए लोगों के रिएक्शन दिखाते हैं।