newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के यश दयाल ने पहले ही मैच में किया कमाल, कहा- खेलते हुए बहुत नर्वस था

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल ने शुक्रवार को कहा है कि अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच खेलते हुए वह बहुत नर्वस थे, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह अच्छी गेंदबाजी कर सके। उन्हें अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का पूरा सहयोग मिला।

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल ने शुक्रवार को कहा है कि अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच खेलते हुए वह बहुत नर्वस थे, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह अच्छी गेंदबाजी कर सके। उन्हें अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का पूरा सहयोग मिला। दयाल ने आईपीएल में नई गेंदबाज से शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने अपने चार ओवरों में 3/40 विकेट लिए, जिससे राजस्थान रॉयल्स को 155/9 पर रोक दिया गया। वहीं, कप्तान पांड्या की नाबाद 52 गेंदों में 87 और अभिनव मनोहर की 28 गेंदों में 43 रन की पारी की बदौलत टाइटंस को 37 रनों से जीत मिली।

Gujarat Titans' Yash Dayal: All you need to know about IPL 2022's newest  talent | Cricket News | Zee News

यह गुजरात की आईपीएल 2022 सीजन की चौथी जीत थी और वे आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। दयाल ने कहा, “मैं जिस तरह की पृष्ठभूमि से आता हूं, उसके लिए यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण था। मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मैंने इसे नियंत्रित किया।”

दयाल ने कहा कि जब वह देवदत्त पडिक्कल को गेंदबाजी करने आए तो वह बेहद घबराए हुए थे। दयाल ने कहा, “मैं बहुत नर्वस था, लेकिन फिर भी मैंने अपनी गेंदबाजी से समझौता नहीं किया। मुझे पता था कि मुझे अपनी लाइन और लेंथ को बनाए रखना है। हार्दिक ने मुझे पूरी तरह से समर्थन दिया। उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने के लिए पूरी छूट दी।”