newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Media Rights Auction: IPL बना BCCI के लिए पैसे की मशीन, मीडिया राइट्स की बोली पहुंची 40 हजार करोड़ के पार

IPL Media Rights Auction: इंडियन प्रमीयर लीग (IPL) अब इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रहा है। बीते रविवार को हुए आईपीएल के ऑक्शन का पहला दिन था। इस दौरान यहां पैसों की बरसात देखने को मिली। इसके बाद क्रिकेट के जानकार आईपीएल को ही क्रिकेट का वर्तमान और भविष्य बता रहे हैं।

नई दिल्ली। आज आईपीएल (IPL) के नाम को क्रिकेट जगत से ताल्लुक रखने वाला हर कोई इंसान जानता है। जब से बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL) का आयोजन करवाया है, तब से ही भारतीय क्रिकेट ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए मुंबई में हुई बोली के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि आईपीएल के पांच साल के मीडिया राइट्स की मीडिया बोली ने तमाम रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। जिसके चलते यह कह सकते हैं कि इंडियन प्रमीयर लीग (IPL) अब इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रहा है। बीते रविवार को हुए आईपीएल के ऑक्शन का पहला दिन था। इस दौरान यहां पैसों की बरसात देखने को मिली। इसके बाद क्रिकेट के जानकार आईपीएल को ही क्रिकेट का वर्तमान और भविष्य बता रहे हैं।

jay shah and saurav ganguli

मुंबई में बीसीसीआई ने आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए 2023 से 2027 तक के लिए ऑक्शन किया है। इस दौरान डिज्नी स्टार, रियायंस, जी और सोनी जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधी शामिल रहे। IPL Media Rights Auction  में टीवी राइट्स, डिजिटल राइट्स ओवरसीज राइट्स और प्लेऑफ मैच के राइट्स शामिल हैं। इसमें हर किसी के लिए अलग-अलग बेस प्राइज है, जिसमें अभी तक का जमा बेस प्राइज 32 हजार करोड़ के पार पहुंचा है। बता दें कि पहले दिन की बोली में केवल दो पैकेज पर बात हुई है और इसमें कुल बोली 102 करोड़ रुपये प्रति मैच तक पहुंच गई है।

इस बार के आईपीएल में कुल 10 टीमें शामिल है, अब ऐसे में जाहिर सी बात है कि मीडिया राइट्स भी 10 ही हिस्सों में बटेंगे। अगर बात करे मीडिया राइट्स की बोली की तो वह 50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच रही है। जिसकी वजह से इस बार आईपीएल में प्रतिभाग करने वाली टीमें को 400 से 500 करोड़ रुपये सिर्फ इससे ही मिल सकते हैं।