newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK: जब भारत-पाक मैच के बीच जय श्री राम के मधुर भजन से गूंज उठा स्टेडियम, देखिए वीडियो

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को जिस तरह से ताश के पत्तों की तरह बिखेरा है, उसकी भी खूब तारीफ हो रही है। इस बीच मैच को लेकर कई वीडियो सामने आ रहे हैं।

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला काफी दिलचस्प है। भारत ने पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया। वहीं, बात अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन की करें, तो शीर्षक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से लड़खड़ा गए। बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन उतरे थे। जिसके बाद मैच में बारिश ने खलल डाला। जिसकी वजह से मैच को आधे घंटे के लिए रोक दिया गया। हालांकि, बारिश खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी क्रिज पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन रोहित शर्मा को पाकिस्तानी की तरफ से गेंदबाजी कर रहे शाहीन शाह अफरीदी ने चलता कर दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित को 11 रन पर ही पवेलियन रवाना कर दिया।

इसके बाद उनकी जगह पर विराट कोहली ने बल्ला थामा, लेकिन उनके बल्ले ने भी 4 रन बनाकर दम तोड़ दिया। इसके बाद शुभमन गिल भी 10 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने अपने बल्ले का जौहर दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। कोई दो मत नहीं उन्होंने रन को विशाल बनाने की दिशा में 82 रनों का विशेष योगदान दिया। जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। उधर, रविंद्र जडेजा ने भी अपने बल्ले से शानदार जौहर दिखाया। इस तरह से टीम इंडिया यह स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।

उधर, पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को जिस तरह से ताश के पत्तों की तरह बिखेरा है, उसकी भी खूब तारीफ हो रही है। इस बीच मैच को लेकर कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान मैच के बीच जय श्री राम का गाना बजा है। जिसे लेकर अभी सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।