newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: रनों के भूखे हैं कोहली, राहुल द्रविड को दिए इंटरव्यू में खिलाड़ी ने खोले अपने राज़, बताया जब उनका बल्ला…!

Virat Kohli: विराट ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि आमतौर पर जब कभी मैं किसी मैच में 40-45 या 50 रन बनाता हूं, तो मेरा यकीन मानिए मुझे बिल्कुल भी खुशी नहीं होती है। मैं हमेशा चाहता हूं कि मैं अपनी टीम की जीत में कुछ बेहतर योगदान कर सकूं, लेकिन कई बार मुझे इस दिशा में सफलता मिल पाती है, तो कई बार नहीं मिल पाती है।

नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत–ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने मैच में जीत का पताका फहराया, जिसकी चौतरफा तारीफ हुई। मैच के आखिरी दिन विराट कोहली ने अपनी तूफानी पारी से विरोधी टीम के होश फाख्ता कर दिए। कोहली ने 189 रनों का विशाल स्कोर विरोधी टीम के खिलाफ खड़ा किया था। तीन सालों के बाद टैस्ट मैच में विराट का बल्ला चला है, अन्यथा लंबे समय से उनका बल्ला खामोश ही था। ऐसे में विराट के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। उधर, इस खास मौके पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड ने विराट कोहली का इंटरव्यू लिया है, जिसे बीसीसीआई ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। आइए, आपको बताते हैं कि विराट ने इंटरव्यू के दौरान क्या कुछ कहा है।

विराट ने क्या कहा?

आपको बता दें कि विराट ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि आमतौर पर जब कभी मैं किसी मैच में 40-45 या 50 रन बनाता हूं, तो मेरा यकीन मानिए मुझे बिल्कुल भी खुशी नहीं होती है। मैं हमेशा चाहता हूं कि मैं अपनी टीम की जीत में कुछ बेहतर योगदान कर सकूं, लेकिन कई बार मुझे इस दिशा में सफलता मिल पाती है, तो कई बार नहीं मिल पाती है, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट मैच में मेरे सूखे का दौर खत्म हुआ है। जिस पर राहुल द्रविड ने कहा कि मुझे भी इस बात की खुशी है कि काफी लंबे इंतजार के बाद टेस्ट मैच में अपका बल्ला चला है। फिलहाल, मेरी यही दुआ है कि आपका बल्ला सभी मैच में इसी तरह से चलता रहे और आप अपने प्रशंसकों के दिल में राज करते रहे।

विराट ने की ऑस्ट्रेलिया की तारीफ

इस बीच विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो मत नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की थी। खासकर जब मैं बल्लेबाजी करने गया था, तो मेरे खिलाफ फिल्डिंग भी काफी टाइट कर दी गई थी। ऐसे में मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं कंगारू टीम की फिल्डिंग की तारीफ करूं। उधर, कोहली ने अपने स्कोर के बारे में भी खुलकर बताया। कहा कि आमतौर पर ऐसे स्कोर तब बनते हैं, जब आप सिंगल-डबल पर ज्यादा निर्भर रहते हैं और इस मैच में मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। मैंने कई चौके लगाए। हालांकि, मुझे इस बात का मलाल रहेगा कि मैं कोई भी छक्का नहीं लगा पाया था। खैर, कोई बात नहीं।

मुझे इस बात की खुशी है कि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद मेरे बल्ले ने कमाल कर दिखाया है। जिस पर राहुल ने भी अपनी खुशी जाहिर कर कहा कि हां…आपसे उन सभी नए खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जो अपने पेशेगत जीवन में आने वाली परेशानियों से घबरा जाते हैं। हमें अपनी जिंदगी में आने वाली परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनका दट कर सामना करना चाहिए। ध्यान रहे, विराट के करियर में एक ऐसा दौर भी आया था, जब उन्हें अपने आउट ऑफ फॉर्म में होने की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, अब आने वाली पारियों में उनका प्रदर्शन आगामी मैच में कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।