newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli: गंभीर से हुए विवाद पर कोहली का बड़ा कदम, BCCI को चिट्ठी लिखकर किया अपना बचाव, बताई असली सच्चाई

Virat Kohli: इस पूरे विवाद का जन्म उस वक्त हुआ था, जब बैंगलुरु और लखनऊ के बीच मुकाबला हो रहा था। उस दौरान विराट कोहली भी मैदान में थे और गौतम गंभीर भी। बताया जाता है कि विवाद की शुरुआत तब हुई थी, जब मायर्स कोहली से बात कर रहे थे। उसी दौरान गंभीर आते हैं और मायर्स को खींचकर ले जाते हैं। इसी बीच नवीन उल हक्क का पारा चढ़ जाता है। इस बीच गौतम गंभीर भी मौके पर जाते हैं।

नई दिल्ली। वैसे कायदे से देखा जाए तो बल्लेबाजों को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में रहना चाहिए, लेकिन कई बार ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर नहीं, बल्कि अपने झगड़ों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। बीते दिनों कुछ ऐसा ही हुआ, जब लखनऊ और बैंगलुरु के बीच मुकाबला हो रहा था। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने जीत का फताका फहराया था, तो वहीं लखनऊ को हार मुंह देखना पड़ा था। वहीं, बात अगर कोहली की करें, तो उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी। ध्यान रहे कि यह मैच किसी खिलाड़ी की गेंदबाजी या बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में नहीं आया था, बल्कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए झगड़े को लेकर आया था। इस झगड़े की वजह से विराट पर बीसीसीआई की तरफ से 1 करोड़ 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा था। वहीं, अब इस पूरे प्रकरण को लेकर विराट ने बीसीसीआई को लेटर भी लिखा है। आइए, आगे हम आपको उस लेटर के बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको उस विवाद के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिसकी वजह से विराट पर यह जुर्माना ठोका गया था।

जानें पूरा विवाद

दरअसल, इस पूरे विवाद का जन्म उस वक्त हुआ था, जब बैंगलुरु और लखनऊ के बीच मुकाबला हो रहा था। उस दौरान विराट कोहली भी मैदान में थे और गौतम गंभीर भी। बताया जाता है कि विवाद की शुरुआत तब हुई थी, जब मायर्स कोहली से बात कर रहे थे। उसी दौरान गंभीर आते हैं और मायर्स को खींचकर ले जाते हैं। इसी बीच नवीन उल हक्क का पारा चढ़ जाता है। इस बीच गौतम गंभीर भी मौके पर जाते हैं। इस दौरान केएल राहुल उन्हें हटाने की कोशिश करते हैं। इस बीच विराट कुछ कहते हैं, तभी दोनों के बीच विवाद शुरू हो जाता है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी प्रकाश में आया है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि इस पूरे विवाद को पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी-भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, अब इस पूरे मामले पर कोहली ने बीसीसीआई को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

बीसीसीआई ने क्या लिखा?

वहीं, अब विराट कोहली ने पूरे मामले पर बीसीसीआई को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने खुद पर इतना भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि इस पूरे मामले में मेरी कोई गलती नहीं थी। बेवजह मुझे डिफेम किया गया है। पूरे प्रकरण में विराट ने अपना बचाव किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी चिट्ठी में नवीन उल हक और गौतम गंभीर का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने इतनी बड़ी गलती नहीं की थी। जितनी बड़ी इन्हें सजा दे दी गई। बता दें कि गौतम गंभीर पर 100 फीसद जुर्माना लगाया है, तो वहीं नवीन उल हक पर 50 फीसद। बता दें कि मैच में मोहम्मद सिराज के अपनी बाउंसर से नवीन-उल-हक को गुस्सा दिलाया था, जिसकी जिक्र विराट ने अपनी चिट्ठी ने किया है। बहरहाल, विराट कहोली की यह चिट्ठी अभी खासा सुर्खियों में है। अब ऐसे में इस पर आगामी दिनों में किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।