newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vinesh Phogat Retirement: ‘विनेश फोगाट संन्यास न ले, अभी से 2028 के ओलंपिक की करे तैयारी’, बोले चाचा महावीर फोगाट

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट के संन्यास लेने के फैसले पर पर महावीर फोगाट ने कहा कि जब भी कोई खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंचता है और ऐसे हालात बनते हैं, तो वो गुस्से में फैसला ले लेता है। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

नई दिल्ली। कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने खेल से संन्यास लेने का एलान किया है। इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास लेने के फैसले पर उनके चाचा महावीर फोगाट का बयान आया है। मीडिया से महावीर फोगाट ने बात करते हुए अहम जानकारी दी है। महावीर फोगाट ने भतीजी विनेश फोगाट से कहा है कि वो कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला वापस लें। महावीर फोगाट ने ही विनेश फोगाट को कुश्ती की सबसे पहले ट्रेनिंग दी थी।

मीडिया से बात करते हुए महावीर फोगाट ने कहा कि जब भी विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से देश लौटेगी, तो उसे समझाएंगे कि वो संन्यास का फैसला बदल ले। महावीर फोगाट ने कहा कि अभी विनेश फोगाट को और खेलना है। उन्होंने कहा कि विनेश से 2028 के ओलंपिक की तैयारी में अभी से जुटने के लिए कहेंगे। विनेश फोगाट के संन्यास लेने के फैसले पर पर महावीर फोगाट ने कहा कि जब भी कोई खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंचता है और ऐसे हालात बनते हैं, तो वो गुस्से में फैसला ले लेता है। इस बीच, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एलान किया है कि ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उनके राज्य में खिलाड़ी को जो भी सम्मान दिया जाता है, वो विनेश फोगाट को भी मिलेगा।

विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक में कुश्ती की 50 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने एक ही दिन में 3 मैच खेलते हुए फाइनल की राह पकड़ी थी। कुश्ती का फाइनल मुकाबला बुधवार को होना था। इससे पहले विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से ज्यादा हो गया। इस वजन को कम करने की विनेश फोगाट ने बहुत कोशिश की। वो मंगलवार रातभर साइक्लिंग और स्किपिंग करती रहीं। सौना भी लिया, बाल भी कटवाए और कपड़े भी छोटे करवाए, लेकिन इसके बावजूद उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा रह गया और उनको फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। विनेश फोगाट ने अब खेल पंचाट से सिल्वर मेडल देने की अपील की है। इस पर आज फैसला आ सकता है।