newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK vs AFG ODI Series: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज 2022 तक टली

PAK vs AFG ODI Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) अगले महीने श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2022 में कराने पर सहमत हुए हैं। इस वनडे सीरीज को एक से आठ सितंबर तक हम्बंटोटा में होना था।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) अगले महीने श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2022 में कराने पर सहमत हुए हैं। इस वनडे सीरीज को एक से आठ सितंबर तक हम्बंटोटा में होना था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, “एसीबी ने सोमवार की शाम पीसीबी से संपर्क किया और काबुल में फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित होने, श्रीलंका में कोरोना के मामले बढ़ने, उनके खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य और ब्रॉडकास्ट उपकरणों के अनुपलब्ध होने का हवाला देकर इस सीरीज को 2022 तक के लिए स्थगित करने की अपील की।”

PCB

पीसीबी के निदेशक इंटरनेशनल जाकिर खान ने कहा, “हम एसीबी के साथ मिलकर इस सीरीज को कराने पर करीब से काम रहे थे और पहली बार दोनों देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर उत्सुक थे। लेकिन हम उनकी चुनौतियों को बखूबी समझते हैं और इस सीरीज को 2022 तक के लिए टालने पर सहमत हुए हैं।”

हाल ही में अजिजुल्लाह फजली को एसीबी का नया चैयरमैन बनाया गया था। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां क्रिकेट में यह पहला बड़ा बदलाव हुआ था।