पल्लेकले। एशिया कप 2023 में नेपाल को बड़े अंतर से हराने वाली पाकिस्तान की टीम का महामुकाबला आज टीम इंडिया से होना है। पाकिस्तान और टीम इंडिया का ये मैच पल्लेकले स्टेडियम में होना है। दोपहर 3 बजे से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। इसके लिए टॉस दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। पाकिस्तान को भारत ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में 4 विकेट से हराया था। पाकिस्तान की टीम आज के मैच में टीम इंडिया को हराकर इस हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। बात वनडे मैच की करें, तो टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 4 साल बाद मुकाबला होने जा रहा है।
#ViratKohli𓃵 chat with 🇵🇰Pakistani bowlers #INDvsPAK @CricCrazyJohns @_FaridKhan #IndianCricketTeam pic.twitter.com/F33qglnQwY
— Lr Rabari (@rabari41920) September 1, 2023
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान आखिरी वनडे मैच हुआ था। उस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डीएलएस के जरिए 89 रन से हराया था। आज के मैच की खास बात ये भी है कि पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को ही टीम इंडिया के खिलाफ खेलने वाले अपने खिलाड़ियों का एलान कर दिया है। जिन 11 खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तानी टीम ने नेपाल पर जीत हासिल की, वे ही टीम इंडिया के खिलाफ भी आज मैच में मैदान में उतरने जा रहे हैं।
Pakistan to field same playing XI tomorrow 🇵🇰#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/qe18Ad6pF4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार रात को टीम का एलान किया। टीम में कैप्टन के तौर पर बाबर आजम, वाइस कैप्टन के तौर पर शादाब खान के अलावा इमाम-उल-हक, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रउफ को रखा गया है। मोहम्मद रिजवान स्टंप्स के पीछे यानी विकेटकीपिंग करेंगे। पाकिस्तान की इस टीम के खिलाफ अभी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ टीम इंडिया मैदान में उतरकर पाकिस्तान का मुकाबला करेगी।