newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Out From Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान की घर में ही हुई किरकिरी, चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच जीते बिना मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर

Pakistan Out From Champions Trophy 2025 : रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आज पाकिस्तान का बांग्लादेश से मुकाबला होना था मगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे पहले पाकिस्तान की टीम को शुरुआती दो मैचों में न्यूजीलैंड और भारत से शिकस्त मिली थी।

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान के लिए सबसे शर्मनाक बात यह रही कि उसने एक भी मैच नहीं जीता। इस तरह से पाकिस्तान टीम की उसी के घर में फजीहत हो गई है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आज पाकिस्तान का बांग्लादेश से मुकाबला होना था मगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी जिसके चलते टॉस भी नहीं हो सका। बाद में बारिश रुकी तो मैदान को सुखाने की कोशिश होती रही मगर इस बीच फिर से बारिश आ गई जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा।

पाकिस्तान को ग्रुप ए मे रखा गया था। ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों का शामिल किया गया था। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें 60 रनों से मेजबान टीम हार गई थी। इसके बाद पाकिस्तान का दूसरा मैच चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के साथ खेला गया। इस मैच में भी पाकिस्तान को टीम इंडिया से शिकस्त झेलनी पड़ी। तीसरा मैच बांग्लादेश से था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया। किसी भी मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। इसके चलते पूर्व खिलाड़ियों जैसे वसीम अकरम, शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी।

पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम भी आज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बांग्लादेश की बात करें तो उसका पहला मैच भारत के साथ था जबकि दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ खेला गया था। बांग्लादेश की टीम ये दोनों ही मैच हार गई थी। इस तरह से ग्रुप ए की दो टीमें पाकिस्तान और बांग्लादेश अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। जबकि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। हालांकि 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड का लीग मैच होना है।