
सिडनी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पहला सेमीफाइनल मैच है। ये मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। अब तक का इतिहास ये है कि न्यूजीलैंड की टीम टी20 या वन-डे फॉर्मेट में पाकिस्तान से कभी नहीं जीत सकी है। इस बार केन विलियम्सन की कप्तानी में टीम इस खराब रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की कोशिश करेगी। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ था। तब भी पाकिस्तान जीता था। न्यूजीलैंड का अब तक का सफर शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में वो ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान के साथ थी। इसके बाद भी वो ग्रुप में टॉप पर रही।
टी20 में पाकिस्तान छठी बार सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है। वो न्यूजीलैंड को एक बार फिर पटकनी देने की कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड के कैप्टन विलियम्सन की बात करें, तो उनके नेतृत्व में टीम 2021 में टी20 के अलावा 2015 और 2019 का वन-डे वर्ल्ड कप फाइनल हार चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की बात करें, तो 28 बार वो न्यूजीलैंड से टी20 फॉर्मेट के मैच खेल चुकी है। इनमें से पाकिस्तान 17 और न्यूजीलैंड ने 11 मैच जीते थे। टी20 वर्ल्डकप में भी दोनों ने एक-दूसरे से अब तक 6 मैच खेले। इनमें 4 बार पाकिस्तान और 2 बार न्यूजीलैंड जीती।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड SCG में इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैच हुए हैं। इनमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 5 बार जीत हासिल की है। इसी ग्राउंड पर न्यूजीलैंड ने इस बार ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से बड़ी हार दी थी। वहीं, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस लॉ के जरिए 33 रन से पटकनी दी थी। इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड का सक्सेस रेट 50 फीसदी का है। वहीं, सिडनी में पाकिस्तान का सक्सेस रेट 100 फीसदी है।