newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में भूचाल, PCB ने उमर गुल और सईद अजमल को दी ये जिम्मेदारी

Pakistan: गौरतलब है कि हाल ही में पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के नए कप्तानों के नाम का ऐलान किया था। पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को टी-20 का कैप्टन बनाया। जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान दी। हालांकि वनडे में पाकिस्तान टीम का जिम्मा कौन संभालेगा इसका तय अभी नहीं हो पाया है। 

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगातार खलबली मची हुई है। इस क्रम में आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज एक बार फिर बड़ा बदलाव किया हैं। अब पाकिस्तान ने दो पूर्व खिलाड़ियों को बॉलिंग कोच बनाया हैं। पीसीबी ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी उमर गुल को फास्ट बॉलिंग कोच का जिम्मा सौंपा है, वहीं सईज अजमल को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्ति किया हैं। इसकी जानकारी खुद पीसीबी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है। पीसीबी ने बताया, 2009 टी-20 विश्व कप और 2012 एशिया कप विजेता टीम के सदस्य और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और सईद अजमल को पाकिस्तान मेंस टीम गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

उमर गुल के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 47 टेस्ट में 163 विकेट चटकाए है। वहीं वनडे में 130 मैच में 179 और टी 20 में 60 मैच में 85 विकेट लिए।  बता दें कि सईद अजमल अक्सर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में बने रहते है इसके अलावा उन पर बॉलिंग एक्शन की वजह से बैन भी लगाया जा चुका है।

गौरतलब है कि हाल ही में पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के नए कप्तानों के नाम का ऐलान किया था। पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को टी-20 का कैप्टन बनाया। जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान दी। हालांकि वनडे में पाकिस्तान टीम का जिम्मा कौन संभालेगा इसका तय अभी नहीं हो पाया है। इसके अलावा पीसीबी ने पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को टीम का नया हैंड कोच और वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया।

बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने इस बार विश्व कप में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। पाकिस्तान 9 मैच में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की। वहीं 5 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ता था। पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो गई। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में जमकर आलोचना भी हुई। विश्व कप में निराशाजनक खेल के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान से इस्तीफा दे दिया था।

अगले महीने दिसंबर में पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेलगी। पहला मुकाबला पर्थ में 14 दिसंबर से होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कल ही पाकिस्तान टीम का ऐलान किया गया था। पहली बार शान मसूद टीम की कप्तानी करेंगे।

इस सीरीज के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ पांच टी20 सीरीज खेलेगी। जो कि 12 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा।