
इस्लामाबाद। इस साल भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 को लेकर पाकिस्तान लगातार अपना पैंतरा बदल रहा है। पिछले दिनों खबर थी कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी और हाइब्रिड तरीके से मैच खेले जाएंगे। अब पीसीबी के चीफ नजम सेठी ने ताजा बयान देकर वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 में पाकिस्तान के खेलने पर संशय खड़ा कर दिया है। नजम सेठी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की मंजूरी के तहत ही पाकिस्तान के वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 में खेलने पर फैसला होगा। पाकिस्तान के इस लगातार बदलते रुख की वजह से आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का शेड्यूल तक जारी नहीं कर पा रहा है।

सेठी ने मीडिया से कहा कि जहां तक भारत और पाकिस्तान की बात है, न तो बीसीसीआई और न पीसीबी फैसला कर सकते हैं। इस बारे में दोनों देशों की सरकारें ही फैसला ले सकती हैं। इससे पहले खबर थी कि नजम सेठी की आईसीसी अधिकारियों से मुलाकात के दौरान एशिया कप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले दुबई और श्रीलंका में कराने पर सहमति बन गई है। जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी पाकिस्तानी टीम के भारत आने की बात तय हुई थी। अब नजम सेठी के ताजा बयान से लग रहा है कि पीसीबी इस कोशिश में है कि किसी तरह बीसीसीआई को झुकाया जा सके।
बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के प्रमुख जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि किसी सूरत में पाकिस्तान जाकर टीम इंडिया नहीं खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने पर केंद्र सरकार ने रोक लगा रखी है। काफी समय से ये रोक है। दरअसल, पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता रहता है। केंद्र सरकार का कहना है कि आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं चल सकते। ऐसे में अब अगर पाकिस्तान की सरकार अपने यहां की टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 खेलने से मना कर देती है, तो क्रिकेट की दुनिया में इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है।