खेल
IND vs AUS: “इधर तो देख लो…”, नागपुर की सड़कों पर लगे शुभमन गिल के नाम के पोस्टर, होर्डिंग देख उमेश यादव ने भी यूं खींची टांग
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी के अपनी एक खास पहचान है। कोई ना कोई क्रिकेटर, गेंदबाज सोशल मीडिया पर चर्चा में बना ही रहता है। इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के चर्चे हर और हो रहे हैं। अब तक केवल शुभमन गिल के चर्चे सोशल मीडिया पर ही हो रहे थे लेकिन अब सड़कों पर भी शुभमन गिल के पोस्टर छपने लगे हैं। जब से शुभमन गिल ने दोहरा शतक और T20I में शतक लगाया है, तभी से उनके चर्चे हर किसी की जुबां पर हो रहे हैं। बीते दिनों मैच के दौरान एक ऐसा वाक्य देखने को मिला था जब स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने हाथ में बैनर पकड़े हुए नजर आई थी। इस बैनर में डेटिंग एप टिंडर से अपील करते हुए कहा गया था कि शुभमन गिल से मैच करा दो। इस पोस्टर वाली लड़की और पोस्टर को का इस्तेमाल डेटिंग ऐप टिंडर ने अपने होर्डिंग के रूप में किया है। नागपुर की सड़कों पर उस लड़की के होल्डिंग लगे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि आने वाली 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच शुरू हो रहे हैं। पहला मैच 9 फरवरी को होना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ही पूरे नागपुर में शुभमन गिल से जुड़े पोस्टर लग गए हैं। नागपुर में लगे होर्डिंग में लिखा हुआ है कि शुभमन गिल इधर तो देख लो। वहीं, शुभमन गिल के दोस्त और उनके चाहने वाले भी इन पोस्टर्स के सहारे उनकी टांग खींच रहे हैं।
Poora Nagpur bol raha hai, @ShubmanGill ab toh dekh le pic.twitter.com/9iaW2BBtZY
— Umesh Yaadav (@y_umesh) February 3, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। शुभमन गिल की टांग खींचते हुए उमेश यादव ने लिखा कि ‘ पूरा नागपुर देख रहा है अब तो देख ले।’ बता दें कि उमेश यादव भारत के तेज गेंदबाज होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
View this post on Instagram
शुभमन गिल ने भी अपने खिलाफ जारी इन पोस्टर को मजाकिया अंदाज में लेते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की है। इस रील में शुभमन गिल हाथों में पोस्टर ली लड़की और नागपुर की सड़कों पर लगे अपने लिए पोस्टर देखकर मस्ती में झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
Fans were cheering Shubman Gill by taking Sara’s & Even Virat Kohli was enjoying!!!…. 😂😂🤣🤣#ViratKohli𓃵 | #ShubmanGillpic.twitter.com/tWvmdqpcA9
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 25, 2023
गौरतलब हो कि शुभमन गिल बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। खुद शुभमन गिल ने इसे लेकर खुलासा किया था कि वो सारा को डेट कर रहे हैं। तभी से दोनों के चर्चे सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। दोनों को अक्सर साथ में भी देखा जाता रहा है। हालांकि अब तक इस मामले में सारा अली खान ने चुप्पी साधी हुई है। अब देखना होगा कि सारा अली खान इस मामले पर कब चुप्पी तोड़ती है।