newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Dravid’s Son Samit Selected In Under 19 Team : राहुल द्रविड़ के बेटे समित का भारत की अंडर 19 टीम में हुआ चयन

Rahul Dravid’s Son Samit Selected In Under 19 Team : बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वन डे और फोर डे सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान किया है। समित को दोनों ही सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए आज का दिन बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल राहुल के बेटे समित का भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हो गया है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वन डे और फोर डे सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान किया है जिसमें समित द्रविड़ को भी शामिल किया गया है। फैंस को उम्मीद है कि समित भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पिता राहुल द्रविड़ की ही तरह बड़े रिकॉर्ड बनाएंगे और देश के साथ अपने पिता और अपना भी नाम रोशन करेंगे। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच वनडे और फोर डे सीरीज खेली जानी है।

भारत में 21 सिंतबर से खेली जाने वाली इस सीरीज में तीन वनडे और दो फोर डे मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने दोनों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और दोनों ही टीमों में समित को जगह मिली है। गौरतलब है कि समित द्रविड़ ने इससे पहले कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की टी20 लीग महाराजा ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस लीग में समित मैसूरू वॉरियर्स की तरफ से खेले थे। हालांकि यह लीग समित के लिए अच्छी नहीं रही। पूरे टूर्नामेंट में समित का सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 33 रन का था।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-
मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), कार्तिकेय केपी, साहिल पारख, अभिज्ञान कुंडू, किरण चोरमले, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, समर्थ एन, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार, मोहम्मद एनान, रोहित राजावत और हार्दिक राज।

फोर डे सीरीज के लिए भारतीय टीम-
सोहम पटवर्धन (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), नित्या पंड्या, वैभव सूर्यवंशी, समित द्रविड़, कार्तिकेय केपी, हरवंश सिंह पंगालिया, अभिज्ञान कुंडू, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, आदित्य सिंह, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, और मोहम्मद एनान।