Video: टीम इंडिया को नीचा दिखाने वाले रमीज राजा को अश्विन का मुंहतोड़ जवाब, कहा- हम Pak का सम्मान करते है लेकिन..

Ravichandran Ashwin: ध्यान रहे कि बीते दिनों पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम ने प्रतिद्विंदी के रूप में ही सही, लेकिन अब पाकिस्तानी टीम का सम्मान करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को बिलियन डॉलर साइड बताया था, जिस पर अब अश्विन ने बयान देकर पाकिस्तानी पीसीबी अध्य़क्ष की बोलती बंद कर दी है।

Avatar Written by: October 11, 2022 2:10 pm

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) अक्सर अपने बड़बोलेपन के चलते विवादों में बने रहे थे। रमीज राजा लगातार भारत के खिलाफ अजीबो-गरीब बयान देते रहते है। हाल ही में रमीज राजा ने टीम इंडिया के खिलाफ टिप्पणी की थी। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा भारत के खिलाफ जहर और नीचा दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। हाल ही उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तानी क्रिकेट का सम्मान करने लगी है। अब उनके इसी बयान पर टीम इंडिया के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मुहंतोड़ जवाब दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान अश्विन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के भारतीय टीम को नीचा दिखाने वाले बयान पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि पिछले साल 2021 में पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी। इसके अलावा एशिया कप में भी पाकिस्तान ने ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया को हराया था।

अश्विन का रमीज राजा को मुहंतोड़ जवाब-

पाकिस्तान टीम की इसी जीत की सराहना करते हुए रमीज राजा भारत के खिलाफ जहर उगलने की कोशिश में लगे हुए थे। लेकिन रमीज राजा के इस बयान पर आर अश्विन ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन से रिपोर्टर ने पाकिस्तानी पीसीबी अध्यक्ष के बयान को लेकर सवाल किया था। ध्यान रहे कि बीते दिनों पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम ने प्रतिद्विंदी के रूप में ही सही, लेकिन अब पाकिस्तानी टीम का सम्मान करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को बिलियन डॉलर साइड बताया था, जिस पर अब अश्विन ने बयान देकर पाकिस्तानी पीसीबी अध्य़क्ष की बोलती बंद कर दी है।

R Ashwin

उन्होंने कहा है कि, ‘हम निश्चित रूप से पाक टीम का सम्मान करते हैं। मगर यह क्रिकेट का खेल है। यह प्रतिद्वंद्विता काफी बड़ी है और दोनों देशों की जनता के लिए बहुत मायने रखती है। लेकिन दिन के आखिर में बतौर खिलाड़ी और इस खेल को खेलने वाले व्यक्ति के रूप में आप समझते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है। खासकर टी20 जैसे फॉर्मेट में अंतर काफी का नजदीकी होता है।’ उन्होंने ये बयान ऑस्ट्रेलिया वेस्टर्न को प्रैक्टिस मैच में हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है।

बता दें कि 16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप का ऑस्ट्रेलिया में शुरू होना जा रहा है। खास बात ये है कि भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया के पास अच्छा मौका है कि अपनी पाकिस्तान से अपनी हार का बदला ले सके। इसके अलावा दोनों देशों के क्रिकेट फैंस पर मैच को लेकर अभी से उत्साह बना हुआ है।