newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravindra Jadeja: ICC ने रविद्र जडेजा के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, इस मामले में ठोका जुर्माना

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के खिलाफ आईसीसी ने  25 फीसद जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने जडेजा को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लेवल एक का दोषी माना है। आरोप है कि उन्होंने नागपुर में टेस्ट मैच के दौरान अंपायर की अनुमति के बगैर अपनी बाई तर्जनी पर क्रीम …

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के खिलाफ आईसीसी ने  25 फीसद जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने जडेजा को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लेवल एक का दोषी माना है। आरोप है कि उन्होंने नागपुर में टेस्ट मैच के दौरान अंपायर की अनुमति के बगैर अपनी बाई तर्जनी पर क्रीम लगाई थी। उन्होंने यह क्रीम अपनी उंगली में आई सूजन को कम करने के लिए लगाई थी, लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक इसके लिए किसी भी खिलाड़ी को अंपायर की अनुमति लेनी होती है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसे देखते हुए आईसीसी ने उन्हें लेवल एक का दोषी मानते हुए उन पर 25 फीसद का जुर्माना ठोका है। वहीं जडेजा ने भी ज्यादा सफाई ना देते हुए अपनी गलती स्वीकार की है।

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी प्रकाश में आया था, जिसमें जडेजा अपने साथी खिलाड़ी सिराज से क्रीम लेकर अपनी उंगलियों में लगाते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस वीडियो को मुद्दा बनाकर जडेजा पर बॉल टेपरिंग तक का आरोप लगा दिया गया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन ने भी यह वीडियो साझा कर जडेजा को आड़े हाथों लिया, लेकिन उन्होंने इस पचड़े में खुद को ज्यादा ना फंसाते हुए अपनी सफाई में कहा कि दरअसल उनकी अंगलियों में सूजन आ गई थी, जिससे निजात पाने के लिए उन्होंने यह क्रीम लगाई थी।

उधर, प्राथमिक जांच में भी जडेजा द्वारा बॉल टेपरिंग किए जाने का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में हल्ल मचा दिया गया, जिस पर बीते दिनों टीम इंडिया ने भी प्रतिक्रिया साझा कर कहा था कि बिना कुछ सोचे समझे इस गंभीर विषय को ज्यादा तूल ना दे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह बात समझ नहीं आई। बाद में जडेजा द्वारा पेश की गई सफाई और टीम इंडिया के रिएक्शन के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हुई है। वहीं, आईसीसी ने भी अपनी जांच में जडेजा के खिलाफ बॉल टेपरिंग को लेकर किसी भी प्रकार का सबूत नहीं पाया है, लेकिन उनके ऊपर अंपायर की परमिशन के बगैर हाथों में क्रीम लगाने के मामले में जुर्माना ठोका गया है।

उधर, अगर नागपुर मैच में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हार का स्वाद चखाया है। इसके अलावा अश्विन और जडेजा ने भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके हं। उधर, अश्विन ने टेस्ट मैच में 31 बार पांच विकेट अपने विकेट चटकाए है। ऐसा करके उन्होंने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।