
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का धुआंधार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस वक्त खेल से दूर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले साल के आखिर में एक्सिडेंट हो गया था। खिलाड़ी अपने परिवार को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर से गुजर रहे थे तभी उनकी तेज रफ्तार कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें उनकी कार से सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया था। इस हादसे के बाद से ही वो रेस्ट पर हैं। उन्हें खेल से आराम दिया गया है। अब ऋषभ पंत तेजी से रिकवर करते हुए नजर आ रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे हैं। बीते समय में खिलाड़ी के कई वीडियोज सामने आए जिसमें वो कभी चलते हुए तो कभी स्विमिंग पूल में दिखें। अब ऋषभ पंत का एक और वीडियो सामने आया है।
क्या है ऋषभ पंत के वायरल वीडियो में…
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक के बाद एक दो अलग-अलग समय की क्लिप दिखाई दे रही हैं। वीडियो जब शुरू होता है तो दिखाई देता है कि पहले पंत सीढ़ियां चढ़ते हुए दर्द महसूस कर रहे हैं। लेकिन दूसरे वीडियो में वो बिना दर्द के तेजी से सीढ़ियां चढ़ जाते हैं। ऋषभ पंत ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा है। पंत ने कैप्शन में लिखा है, ‘कोई खराब नहीं है यार ऋषभ, कभी-कभी आसान चीजें भी मुश्किल बन जाती है’।
पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने लुटाया प्यार
अब क्रिकेटर के इस वीडियो पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने प्यार लुटाया है। ईशा नेगी ने पंत के इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी शेयर की है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी क्रिकेटर की रिकवरी देख खुशी जता रहे हैं।