newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishabh Pant Interview: ‘मैं फूट-फूट कर रोता था, जब लोग मेरी धोनी के साथ…’, एक्सीडेंट के 13 महीने बाद पंत ने इस सच उठाया पर्दा

नई दिल्ली। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट को करीब 13 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। कार हादसे के बाद ऋषभ पंत का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें पहली बार उन्होंने अपने साथ हुए हादसे पर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हादसे …

नई दिल्ली। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट को करीब 13 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। कार हादसे के बाद ऋषभ पंत का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें पहली बार उन्होंने अपने साथ हुए हादसे पर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उनके लिए कितना पीड़ादायी समय रहा है। इसी इंटरव्यू में ऋषभ पंत ने उस समय को याद किया जब उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था, तब कैसे मैदान में मौजूद दर्शक उनकी एक छोटी-सी गलती पर धोनी-धोनी चिलाते थे और लोग उन्हें उस इंसान से तुलना करते थे, जिन्हे देखकर वो बड़े हुए, जिसे वो अपना गुरु मानते थे। ऋषभ ने खुलकर बताया कि उन्हें एक युवा खिलाड़ी के रूप में अच्छा नहीं लगता था, वो कमरे में जाकर रोते थे।

ऋषभ पंत ने धोनी के बारे में कहा माही भाई उनकी ज़िन्दगी में इकलौते इंसान है, जिससे वो अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कोई भी बात कर सकते है। पंत ने इस बात का खुलासा किया की कैसे उन्होंने माही को मजाक में एक बार बोला थे कि आप तो लीजेंड बन गए और हमारे उपर सारा प्रेशर छोड़ गए। पंत ने बताया कि वो आईपीएल में कीपिंग अच्छी करते हैं और जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं, वहां गलती करने लग जाते हैं। तब धोनी ने बताया कि जो आईपीएल में करता है, वही इंटरनेशनल क्रिकेट में कर। महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत के क्रिकेट जर्नी का हमेशा एक लाइटिंग गाइड रहे हैं।

धोनी दे रहे हैं ऋषभ पंत को अपना ज्ञान

ऋषभ पंत को अक्सर धोनी के साथ देखा जाता है, चाहे दिवाली हो या नया साल वो अक्सर धोनी की फैमिली के साथ दिखते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस आए दिन पंत और धोनी के रिश्ते के बारे में पूछते रहते हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर फैंस को खेलते हुए दिखेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने बताया था कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखेंगे।