नई दिल्ली। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट को करीब 13 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। कार हादसे के बाद ऋषभ पंत का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें पहली बार उन्होंने अपने साथ हुए हादसे पर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उनके लिए कितना पीड़ादायी समय रहा है। इसी इंटरव्यू में ऋषभ पंत ने उस समय को याद किया जब उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था, तब कैसे मैदान में मौजूद दर्शक उनकी एक छोटी-सी गलती पर धोनी-धोनी चिलाते थे और लोग उन्हें उस इंसान से तुलना करते थे, जिन्हे देखकर वो बड़े हुए, जिसे वो अपना गुरु मानते थे। ऋषभ ने खुलकर बताया कि उन्हें एक युवा खिलाड़ी के रूप में अच्छा नहीं लगता था, वो कमरे में जाकर रोते थे।
Rishabh Pant narrates incident of fan chanting Dhoni Dhoni..
Rishabh Pant 🗣️” Why should their be comparison.I use to feel very bad, I used to go back in room and cry.” “At the age of 20-21 due to so much pressure , I felt I couldn’t breathe”#RishabhPant pic.twitter.com/HoBxkv6DYC
— Naman (@NAMAN_17__) February 1, 2024
ऋषभ पंत ने धोनी के बारे में कहा माही भाई उनकी ज़िन्दगी में इकलौते इंसान है, जिससे वो अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कोई भी बात कर सकते है। पंत ने इस बात का खुलासा किया की कैसे उन्होंने माही को मजाक में एक बार बोला थे कि आप तो लीजेंड बन गए और हमारे उपर सारा प्रेशर छोड़ गए। पंत ने बताया कि वो आईपीएल में कीपिंग अच्छी करते हैं और जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं, वहां गलती करने लग जाते हैं। तब धोनी ने बताया कि जो आईपीएल में करता है, वही इंटरनेशनल क्रिकेट में कर। महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत के क्रिकेट जर्नी का हमेशा एक लाइटिंग गाइड रहे हैं।
I made my Indian cricket team debut on February 1st, 2017, and I had the privilege of representing my country at the highest level of the sport. A very proud moment and I always get goosebumps thinking about that day!
Resilience was rediscovered by constant reminders to… pic.twitter.com/dk62g2eoBo
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 31, 2024
धोनी दे रहे हैं ऋषभ पंत को अपना ज्ञान
ऋषभ पंत को अक्सर धोनी के साथ देखा जाता है, चाहे दिवाली हो या नया साल वो अक्सर धोनी की फैमिली के साथ दिखते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस आए दिन पंत और धोनी के रिश्ते के बारे में पूछते रहते हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर फैंस को खेलते हुए दिखेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने बताया था कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखेंगे।
Sourav Ganguly said – “Rishabh Pant will play IPL 2024 and he will be leading Delhi Capitals team”. (PTI)
– RISHABH PANT IS BACK…!!!! pic.twitter.com/oswU6St19t
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 10, 2023