newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Team India For ICC World Cup: रोहित शर्मा को ही वर्ल्ड कप के लिए मिल सकती है कमान, विराट कोहली समेत टीम इंडिया में ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

इस साल 5 अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 19 नवंबर तक चलेगा। कुछ समय से टीम इंडिया का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ऐसे में सबकी नजर इस पर है कि बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह देते हैं।

नई दिल्ली। इस साल 5 अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 19 नवंबर तक चलेगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार भारत में हो रहा है। टीम इंडिया दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुकी है। हालांकि, बीते कुछ समय से टीम इंडिया का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ऐसे में सबकी नजर इस पर है कि बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह देते हैं। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 3 सितंबर को बीसीसीआई टीम इंडिया का एलान कर सकता है। आजतक ने वर्ल्ड कप टीम में संभावित खिलाड़ियों के बारे में भी बताया है।

bcci

न्यूज चैनल के मुताबिक टीम इंडिया की कमान यानी कैप्टन का जिम्मा रोहित शर्मा को ही दिया जा सकता है। रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। जबकि, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में दो विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल को भी रखा जा सकता है। चैनल की खबर के अनुसार प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया में रखा जा सकता है।

icc 1

आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 28 सितंबर तक अपनी टीम का एलान करने के लिए कहा है। अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अहम मुकाबलों की बात करें, तो 8 अक्टूबर को चेन्नई में उसे ऑस्ट्रेलिया, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान, 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश, 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड, 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका और 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से मैच होने हैं।