newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Saeed Ajmal: पूर्व पाक खिलाड़ी सईद अजमल का बड़ा दावा, 2011 विश्व कप में तेंदुलकर के एलबीडब्ल्यू के फैसले पर कही ये बात

Saeed Ajmal: नादिर अली ने सईद अजमल से सवाल पूछा कि इंडिया का ऐसा कौन सा प्लेयर है जिसको आउट करके आपको Proud फील हुआ हो। ये सबसे बड़ी विकेट है मेरी। इस पर सईद अजमल ने जवाब देते हुए कहा सचिन तेंदुलकर जिसके ऊपर अभी तक कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। सचिन तेंदुलकर आउट थे मैं अभी भी कहता हूं और अंपायर ने भी कहा था।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सईद अजमल ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा दावा किया है। सईद अजमल ने 12 साल बाद 2011 विश्वकप को लेकर एक पुराना किस्सा सुनाया। सईद अजमल ने साल 2011 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में सचिन के आउट होने का दावा किया है। पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर का मानना है कि उन्हें बचाने के लिए दो फ्रेम काटे गए थे। सईद अजमल ने एक पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा ये बयान दिया है। बता दें कि 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम फाइनल में एंट्री की थी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने इतिहास रचकर 2011 विश्व कप अपने नाम किया था।

नादिर अली ने सईद अजमल से सवाल पूछा कि इंडिया का ऐसा कौन सा प्लेयर है जिसको आउट करके आपको Proud फील हुआ हो। ये सबसे बड़ी विकेट है मेरी। इस पर सईद अजमल ने जवाब देते हुए कहा सचिन तेंदुलकर जिसके ऊपर अभी तक कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। सचिन तेंदुलकर आउट थे मैं अभी भी कहता हूं और अंपायर ने भी कहा था। दो फ्रेम काटे इन्होंने। बता दें कि तेंदुलकर ने इस मैच में 85 रनों की पारी खेली थी।  Saeed Ajmal ?️?️ “Sachin Tendulkar WorldCup me saaf out tha, India ne last 2 frames cut kr diye thy”#Pakistan #India #Cricket #WC2023 pic.twitter.com/X3FtL18OII

बता दें कि हाल ही में 2023 विश्व कप का शेड्यूल जारी किया। इस बार भारत वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।