newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Australia 2nd T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा टी20 मैच, सूर्यकुमार यादव के पास ये दो उपलब्धियां हासिल करने का है मौका

टीम इंडिया के लिए टी20 की सीरीज का पहला मैच जीतना इसलिए बेहतर रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता है। पहले टी20 मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर हासिल किया।

तिरुवनंतपुरम। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैंचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज केरल के तिरुवनंतपुर में होना है। भारत ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया था। आज का मैच भारत फिर जीतता है, तो वो सीरीज में अहम बढ़त ले लेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव जौहर दिखा चुके हैं। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 80 रन बनाए थे। इससे पहले भी टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार का बल्ला चला था। जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 83 और 61 रन की पारियां खेली थीं। अगर आज के मैच में भी सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाते हैं, तो लगातार 4 टी20 मैचों में 50 रन बनाने वाले वो पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। आज के मैच में सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए, तो वो विराट कोहली को भी पछाड़ देंगे। विराट ने टी20 में लगातार 3 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा लगातार 2 टी20 मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं।

india match

सूर्यकुमार यादव के पास टी20 मैचों में अपने नाम 2000 रन करने का भी आज मौका है। अगर सूर्यकुमार यादव आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 रन बना देते हैं, तो वो इस उपलब्धि को भी हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे। साथ ही सबसे कम यानी टी20 की 52 पारियों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम 52-52 पारियों में 2000 रन बनाए थे। यानी आज सूर्यकुमार के सामने रिजवान और बाबर आजम के बराबर आने का भी मौका है। ये तो रही सूर्यकुमार यादव की बात, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि दक्षिण भारत में जिस तरह बारिश हो रही है, क्या आज मैच हो भी सकेगा या नहीं? तो बताते हैं आपको। मौसम विभाग के मुताबिक आज तिरुवनंतपुरम में बारिश के आसार 25 फीसदी हैं। पिछले कुछ दिन से यहां हल्की बारिश हो भी रही है। यानी आज बारिश के आसार कम ही हैं और अगर बारिश होती भी है, तो भी इससे मैच पूरी तरह रद्द होने के आसार नहीं दिख रहे।

tiruvanantpuram stadium

टीम इंडिया के लिए टी20 की सीरीज का पहला मैच जीतना इसलिए बेहतर रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता है। पहले टी20 मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन का लक्ष्य दिया था। टी20 फॉर्मेट में ये रन काफी होते हैं, लेकिन भारत ने 19.5 ओवर यानी 1 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। हालांकि, उसके 8 विकेट इस दौरान गिर गए थे और एक बार लग रहा था कि शायद 209 रन बनाने में भारत को दिक्कत हो सकती है।