newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SA, 2nd ODI: फ्लाप साबित हुए विराट, बिना खाता खोले आउट लौटे पवेलियन तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ duck

IND vs SA, 2nd ODI: बीते काफी समय से विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकल पाया है। साल 2019 के बाद से ही विराट कोहली के फैंस उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतज़ार कर रहे हैं। साल 2019 के बाद ये पहली बार है जब विराट कोहली वनडे क्रिकेट में ज़ीरो पर आउट हुए हैं।

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फैंस का दिला तोड़ा है। इस मुकाबले में विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके और पांचवीं बॉल पर ही ज़ीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। पहले मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली लोगों ने उम्मीदें लगाई हुईं थी कि वो इस बार कुछ बड़ा धमाका कर सकते हैं लेकिन एक बार फिर कोहली ने लोगों के अरमानों पर पानी फेरते दिया। केशव महाराज की बॉल पर विराट कोहली ने कवर की तरफ शॉट खेला जो सीधे साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा के हाथों में जा गिरा। ये पहली बार नहीं है जब वनडे करियर में विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे हों। ये विराट कोहली के वनडे करियर का ये 14वां शून्य स्कोर था। वहीं, शून्य पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर duck करके भी ट्रेंड हो रहा था।

virat kohli..

विराट कोहली के वनडे करियर में ज़ीरो

1. मई 2010 बनाम जिम्बाब्वे, रन आउट
2. अगस्त 2010 बनाम श्रीलंका, कैच आउट, बॉलर: फ़र्नांडो
3. दिसंबर 2010 बनाम न्यूजीलैंड, कैच आउट, बॉलर: मैके
4. जून 2011 बनाम वेस्टइंडीज़, LBW, बॉलर: सैमी
5. अक्टूबर 2011 बनाम इंग्लैंड, क्लीन बोल्ड, बॉलर: फिन
6. दिसंबर 2012 बनाम पाकिस्तान, क्लीन बोल्ड, बॉलर: जुनैद खान
7. जनवरी 2013 बनाम इंग्लैंड, कैच आउट, बॉलर: ब्रेसनन
8. नवंबर 2013 बनाम ऑस्ट्रेलिया, रनआउट
9. दिसंबर 2013 बनाम साउथ अफ्रीका, कैच आउट, बॉलर: सोत्सोबे
10. अगस्त 2014 बनाम इंग्लैंड, कैच आउट, बॉलर: वोक्स
11. जून 2017 बनाम श्रीलंका, कैच आउट, बॉलर: प्रदीप
12. सितंबर 2017 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैच आउट, बॉलर: कूल्टर-नाइल
13. दिसंबर 2019 बनाम वेस्टइंडीज़, कैच आउट, बॉलर: पोलार्ड
14. जनवरी 2022 बनाम साउथ अफ्रीका, कैच आउट, बॉलर: महाराज

team india

बता दें, बीते काफी समय से विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकल पाया है। साल 2019 के बाद से ही विराट कोहली के फैंस उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतज़ार कर रहे हैं। साल 2019 के बाद ये पहली बार है जब विराट कोहली वनडे क्रिकेट में ज़ीरो पर आउट हुए हैं। पहले वनडे में विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली थी लेकिन जिस तरह से उनका प्रदर्शन देखने को मिल रहा है उससे देखकर ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है।