newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaheen Afridi To Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के पिता बनने से उत्साह में शाहीन अफरीदी, बेटे के लिए गिफ्ट देकर किया ये इजहार, देखिए Viral Video

जसप्रीत बुमराह बीते दिनों ही पिता बने हैं। वो एशिया कप खेलने श्रीलंका गए थे। टूर्नामेंट के बीच ही जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम जसप्रीत और संजना ने अंगद रखा है। बेटे से मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह वापस श्रीलंंका पहुंच गए हैं। वहीं, शाहीन ने उनको मुबारकबाद दी।

कोलंबो। भारत और पाकिस्तान की अदावत भला किसे नहीं पता। दोनों देशों की सीमा से लेकर इस अदावत को खेल के मैदान तक देखा जाता है। बात क्रिकेट की हो, तो भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान दोनों ही तरफ के फैंस दूसरे के हार की दुआ करते भी देखे जाते हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान में आपस में जंग लड़ने वाले भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स भी इंसान हैं। उनकी भी भावनाएं हैं और वे एक-दूसरे की खुशियों को भी साझा करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहीन अफरीदी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं।

jasprit bumrah and shaheen afridi 2

चलिए, आपको बताते भी हैं और दिखाते भी हैं कि आखिर शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह का ये वीडियो वायरल क्यों हुआ। वीडियो कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में बनाया गया है। वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्विटर यानी एक्स पर जारी किया  है। इस वीडियो में दिखता है कि जसप्रीत बुमराह बैग टांगे हुए हैं। तभी शाहीन अफरीदी एक बॉक्स लेकर उनके पास पहुंचते हैं। भाई, बहुत-बहुत मुबारक हो…कहते हुए शाहीन अफरीदी ये बॉक्स जसप्रीत बुमराह को देते हैं। वो बुमराह से हाथ मिलाते हैं और कहते हैं कि नए शहजादे के लिए ये छोटा सा तोहफा है। शाहीन कहते हैं कि अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वो नया बुमराह बने। बुमराह इस पर उनको शुक्रिया कहते हैं। देखिए शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह के बीच अपनेपन का वायरल हुआ ये वीडियो।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह बीते दिनों ही पिता बने हैं। वो एशिया कप खेलने श्रीलंका गए थे। टूर्नामेंट  के बीच ही जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम जसप्रीत और संजना ने अंगद रखा है। बेटे का जन्म होने की जानकारी मिलने के बाद बुमराह स्वदेश लौट आए थे और बच्चे से मिलने के बाद वापस एशिया कप खेलने वो कोलंबो चले गए। उधर, शाहीन अफरीदी को जब पता चला कि बुमराह वापस श्रीलंका पहुंच रहे हैं, तो उन्होंने बच्चे के लिए गिफ्ट खरीदा और फिर जसप्रीत के स्टेडियम पहुंचते ही वो गिफ्ट उनके हवाले करते हुए बधाई दी।