नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बुरे दौर से गुजर रहा है। वहां कि अवाम को दो वक्त का खाना सही से नसीब नहीं हो पा रहा है। लेकिन आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अपनी हेकड़ी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। दोनों देशों के बीच रिश्तों में लगातार तकरार बनी हुई है। इतना ही नहीं इसका असर दोनों के खेलों पर भी कई सालों से पड़ता दिखाई दे रहा है। खराब राजनीतिक संबंधों के चलते कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा रही हैं। हालांकि दोनों ही टीमें आईसीसी इवेंट्स या फिर एशिया कप में आमने-सामने होती हैं। इसी बीच भारत के एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान नहीं आने पर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का रिएक्शन सामने आया है।
इतना ही नहीं शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार तक लगा दी कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला होने दों। खबरों के अनुसार अफरीदी ने दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मोदी साहब से अपील करूंगा कि दोनों मुल्क के बीच क्रिकेट होने दे, रिलेशनशिप बढ़ने दें ताकि हम एंजॉय कर सकें। इसके अलावा एशिया कप की मेजबानी को लेकर अफरीदी ने कहा कि आप टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजकर देखें। हम लोग भारतीय टीम का पूरा ध्यान रखेंगे और सिर आंखें पर रखेंगे।
❗️?????
‘I will request ?Modi sahab to let cricket happen between both nations’: Shahid Afridi
When asked if he believes the PCB is weak, he said “I would not say weak, but some answers came from the front(BCCI)”
When asked about his earlier statement on Kashmir & Ind govt? pic.twitter.com/ApyN1HRmhK
— OsintTV? (@OsintTV) March 21, 2023
बता दें कि इस साल एशिया कप 2023 होना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास हैं। पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारत के खेलने जाने पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही अपना रूख साफ कर दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी अपने मुल्क में ही टूर्नामेंट करने की जिद्द पर अड़ा हुआ है। जिसके बाद से दोनों टीमों के बीच आयोजन स्थल को लेकर टूर्नामेंट में खेले जा पर असमंजस बना हुआ है।