newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shoaib Akhtar: ‘BCCI के पैसों से हमारा पेट पलता है’, शोएब अख्तर के इस बयान से पाकिस्तान में हड़कंप

Shoaib Akhtar: आखिरकार शोएब ने यह बात स्वीकार कर ही ली कि उनके मुल्क के क्रिकेट खिलाड़ियों का पेट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई की बदौलत ही पलता है। शोएब ने यह भी कहने से गुरेज नहीं किया कि अगर आज बीसीसीआई ना होती, तो शायद आज पाकिस्तानी क्रिकेटरों की दुर्गति हो चुकी होती।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से रिटायरमेंट लेने के बावजूद भी शोएब अख्तर किसी ना किसी मसले पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। जिसका कोई विरोध करता है, तो कोई समर्थन। दूसरे शब्दों में कहें, तो शोएब अख्तर सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सुर्खियों में आने को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान में भारी बवाल मच सकता है। बहुत मुमकिन है कि कुछ उनके ही मुल्क में उनका विरोध कर सकते हैं। अब इतना सबकुछ पढ़ने के बाद आप मन ही मन सोच रहे होंगे कि वो सब तो ठीक है, लेकिन शोएब ने ऐसा क्या कह दिया है। जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं।

ऐसा क्या बोल गए शोएब?

आखिरकार शोएब ने यह बात स्वीकार कर ही ली कि उनके मुल्क के क्रिकेट खिलाड़ियों का पेट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई की बदौलत ही पलता है। शोएब ने यह भी कहने से गुरेज नहीं किया कि अगर आज बीसीसीआई ना होती, तो शायद पाकिस्तानी क्रिकेटरों की दुर्गति हो चुकी होती। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ना महज पाकिस्तान, बल्कि कई एशियाई मुल्कों की क्रिकेट टीम के लिए भारतीय क्रिेकेट कंट्रोल बोर्ड अन्नदाता बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के रिवेन्यू सोर्स किसी अन्य क्रिकेट बोर्ड की तुलना में कहीं ज्यादा हैं। वहीं, आईसीसी बीसीसीआई से मिले पैसों से ही पीसीबी को कुछ पैसे दे पाता है। शोएब ने यह कहने से कोई गुरेज नहीं किया कि बीसीसीआई दुनिया की सर्वाधिक अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है।

इसके अलावा शोएब ने भारत में प्रस्तावित विश्व कप को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह विश्व कप यकीनन रोमांचक होने जा रहा है। मुझे अब 50 ओवर का मैच पद्धति का फ्यूचर कुछ ठीक नहीं लग रहा है, इसलिए मैं चाहता हूं कि इस बार भारत विश्व कप में खूब पैसा कमाए, क्योंकि बहुत कम लोगों को पता है कि इसका कुछ अंश पाकिस्तान को भी मिलता है, जिससे हम अपनी क्रिकेट पद्धतियों को दुरूस्त करने में इस्तेमाल करते हैं। बहरहाल, अब शोएब अख्तर के उक्त बयान पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।