newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Australia Gaba Test Draw : गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती

India Vs Australia Gaba Test Draw : फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 अंकों के साथ बराबरी पर हैं। अब डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। अगर भारत की टीम अगले दोनों टेस्ट जीत जाती है तो वो सीधे डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इसी के साथ अब भारत के सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 अंकों के साथ बराबरी पर हैं। अब डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। अगर भारत की टीम अगले दोनों टेस्ट जीत जाती है तो वो सीधे डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी।

फिलहाल गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दूसरे नंबर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के 58.89 फीसदी अंक हैं जबकि भारत के 55.88 फीसदी अंक हैं और टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को अगले दोनों मैचों को जीतना जरूरी है। अगर भारत दोनों टेस्ट जीतता है तो उसके 60.52 फीसदी अंक हो जाएंगे और वो डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे जगह बना लेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो जाएगी। इसी तरह अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों मैच जीतती है तो भारत की टीम बाहर हो जाएगी। अगर भारत एक मैच जीता और एक हारा तो फाइनल में जाने की उम्मीद श्रीलंका की जीत पर टिक जाएगी।

दरअसल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के साथ दो मैच खेलने हैं। ऐसे में अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को वो दोनों मैच हरा दे तब भी भारत की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हरा दिया तब भी भारत की टीम फाइनल में नहीं पहुंच जाएगी। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे मजबूत स्थिति में है और 63 .33 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की सबसे प्रबल दावेदार है। अभी दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ एक भी सीरीज होनी है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के एक मैच जीतने पर भी वो फाइनल में पहुंच जाएगी।