newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Pakistan Match In Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान पर ज्यादातर भारी पड़ी है टीम इंडिया, आज के मैच में टॉस जीतना इसलिए अहम

टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सावधान रहने के लिए कहा है। रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को अनुभवी कैप्टन तो बताया है और साथ ही ये भी कहा है कि बाबर आजम की टीम को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसकी खास वजह भी रवि शास्त्री ने बताई है।

पल्लेकले। भारत और पाकिस्तान के बीच आज पल्लेकले में एशिया कप 2023 का महामुकाबला होने जा रहा है। तो ये जानना जरूरी है कि पाकिस्तान के मुकाबले अब तक के एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है और पल्लेकले की पिच पर मैच जीतने के लिए टॉस की क्या भूमिका होने जा रही है। पहले जानते हैं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जीत और हार का क्या रिकॉर्ड है। एशिया कप में भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक 13 बार मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से 7 मैच भारत और 5 मैच पाकिस्तान ने जीता है। एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 1 मैच बिना नतीजा रहा था।

Asia Cup 2023

आज का मैच भी श्रीलंका में हो रहा है। श्रीलंका में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 3 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से भारत ने 1 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है। 1 वनडे मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ था। पल्लेकले की पिच की बात करें, तो ये तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है। पिच के बारे में बताया जा रहा है कि शुरू में ये गेंदबाजों की मदद करती है। वहीं, बाद में बल्लेबाजों के लिए बेहतर बन जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को बैटिंग कराती है और फिर उसके कम रन पर विकेट निकाल देती है, तो मैच जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।

Ravi Shastri..

टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सावधान रहने के लिए कहा है। रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को अनुभवी कैप्टन तो बताया है और साथ ही ये भी कहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति बना सकते हैं, लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि पिछले कुछ साल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया से हार के अंतर को कम किया है। ऐसे में बाबर आजम की टीम को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।