
नई दिल्ली। भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी गतिविधियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अभी हाल ही में विराट कोहली अपने पसंदीदा व्यंजन छोले-भटूरे को लेकर चर्चा में आ गए थे। बता दें कि दिल्ली के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान विराट कोहली ने अपने पसंदीदा व्यंजन छोले-भटूरे का लुत्फ उठाया था। जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई थी। वहीं, अब एक बार फिर से टीम इंडिया सुर्खियों में आ चुकी हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
A trip to cherish! #TeamIndia visited the captivating @PMSangrahalaya, a unique museum dedicated to the Prime Ministers of India, illustrating the journey of India after Independence. @PMOIndia
Stay tuned for the video?. pic.twitter.com/NsUT2wWseW
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
आपको बता दें कि टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का स्वाद चखाने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी राजधानी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री के संग्रहालय पहुंचे। रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंचे। इस संग्रहालय में आजादी से लेकर अब तक के प्रधानमंत्री और उनसे जुड़े संस्मरणों का बखूबी चित्रण किया गया है। इस दौरान टीम इंडिया के सभी इसी चित्रण का बखूबी आनंद उठाते हुए दिखें। बता दें कि न्यूज एजेंसी ने इस संदर्भ में तस्वीरें भी साझा कीं हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री संग्रहालय का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। खेल जगत में अभी उन तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका इन तस्वीरों के संदर्भ में क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।
इसके अलावा अगर दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो नागपुर के अरूण जेटली स्टेडियम से लेकर दिल्ली स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैदान में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को हार का स्वाद चखाया है। हालांकि, अभी दो और मैच होने हैं। ऐसे में इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अन्य मुकालबे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया है। टीम में सभी पुराने खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ऐसे में अन्य मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम